न्यूज़लाइवनाउ – पूनम पांडे के सर्वाइकल कैंसर के बारे में अवेयरनेस फैलाने के तरीके को लेकर लोगों का गुस्सा ठंडा होने का नाम ही नहीं ले रहा है. आम लोगों से लेकर सितारों तक ने पूनम पांडे के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है. वहीं अब दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे और एक्टर बाबिल खान भी पूनम पांडे पर भड़कते दिखाई दिए हैं.
Poonam Pandey Fake Death Stunt: बाबिल खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्टर पूनम पांडे की इस हरकत को बकवास बताया है. उन्होंने कहा कि उन्हें ये सब देखकर बहुत गुस्सा आ रहा है.
बाबिल खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्टर पूनम पांडे की इस हरकत को बकवास बताया है. उन्होंने लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि पूनम पांडे की मौत के बारे में क्या बकवास थी, लेकिन यह गलत लगती है. मैं परवाह न करने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन इससे मुझे सच में गुस्सा आ रहा है. जागरूकता फैलाई जा सकती है, लेकिन मौत की फेक स्टेटमेंट ऐसी चीज नहीं है जिनपर हम एक सोसायटी के तौर पर भरोसा कर सकें.’
शेफाली शाह ने किया रियेक्ट
बाबिल ने आगे लिखा- ‘भाई, लंबी कहानी शॉर्ट में ये कि ये कैंसर के बारे में अवेयरनेस बढ़ाने का सबसे खराब तरीका है और मेरा अंतर्ज्ञान गुस्से से भरा है. प्लीज कैंसर अवेयरनेस के साथ ऐसा न करें.’ बता दें कि बाबिल खान के पिता इरफान खान को भी कैंसर था और कैंसर से जुड़ी कुछ समस्याओं के चलते ही उनका निधन हुआ था.
ये भी पढ़े: Fighter ने भरी दमदार उड़ान, 300 करोड़ क्लब के करीब पहुंची
बाबिल खान से पहले एक्ट्रेस शेफाली शाह ने भी पूनम पांडे की इस हरकत पर दुख जताया था. उन्होंने बताया था कि उनके पिता को भी कैंसर है और पूनम पांडे की मौत की खबर सुनकर वे डर गई थीं. उन्होंने लिखा था- ‘इस बात से बहुत दुखी और आहत हूं कि कैसे कुछ लोग फेम के लिए कैंसर का इस्तेमाल कर सकते हैं.मैं पूनम पांडे को बिल्कुल नहीं जानती, लेकिन सर्वाइकल कैंसर से उनकी मौत के फर्जी नाटक ने मुझ पर गहरा असर डाला. मुझे अपने पिता के लिए बहुत डर लग रहा था.’
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।