बाहुबली राजा भैया अपनी पत्नी को देंगे तलाक, 27 साल के बाद अलग होंगे राजा-रानी

यूपी के पूर्व मंत्री और कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया अपनी पत्नी भानवी को तलाक दे सकते है। सूत्रों के अनुसार 27 साल की शादीशुदा जिंदगी बिताने के बाद राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी के बीच अब रिश्तो में दरार पड़ गई है।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): यूपी के पूर्व मंत्री और कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया अपनी पत्नी भानवी को तलाक दे सकते है। सूत्रों के अनुसार 27 साल की शादीशुदा जिंदगी बिताने के बाद राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी के बीच अब रिश्तो में दरार पड़ गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाहुबली कुंडा विधायक राजा भैया ने दिल्ली के साकेत फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए डिवोर्स पिटिशन फाइल किया था। यह पिटिशन नवम्बर 2022 में फाइल किया गया है, जिसमे 10 अप्रैल 2023 को कोर्ट ने सुनवाई की तारीख मुकर्रर की थी और आज इस मामले में सुनवाई होनी थी जो टल गई है और अब ये सुनवाई 23 अप्रैल को होगी। तलाक के पीछे की वजह में घरेलू विवाद बताया जा रहा है। राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप उर्फ गोपाल पर कुछ महीने पहले धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराने के बाद मामला बिगड़ गया है और अब 27 साल के बाद नौबत राजा और रानी के बीच की बात कोर्ट के दरवाजे तक पहुंच गई है। वहीं, बताया जाता है कि कई रिश्तेदारों ने रिश्ते को जोड़ने के लिए मध्यस्थता का भी प्रयास किया, लेकिन राजा उनकी पत्नी के बीच बात बन ना सकी। राजा भैया ने अब तो तलाक की नोटिस भी पत्नी को भेज दिया है।

राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी के तलाक की कॉपी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। प्रतापगढ़ में राजघराने के बीच तलाक की चर्चा को लेकर सियासी पारा भी गर्म हो गया है, जिससे राजा भैया के घर पर परिवारिक कलह रुक नहीं रही। भदरी और बेती रियासत के राजकुमार रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया का उत्तर प्रदेश की राजनीति में खासा दखल माना जाता है। बताया जाता है कि राजा भैया का राजनीतिक प्रताप सिर्फ प्रतापगढ़ तक ही नहीं है, बल्कि प्रयागराज, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, उन्नाव, बस्ती, जिले तक है। राजा भैया के संबंध समाजवादी पार्टी और मुलायम सिंह से भी बेहद करीबी रहे, लेकिन 30 नवंबर 2018 को उन्होंने अपनी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी बनाई और उसके वह राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए।

policepolitics