‘हीरामंडी’ की रिलीज से पहले इन तीन अदाकाराओं ने की शादी, सोनाक्षी सिन्हा बोलीं- ‘मैं अब तक कुंवारी हूं’

न्यूज़लाइवनाउ – हाल ही में ‘हीरामंडी’ की ये अदाकाराएं कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंचीं. कपिल शर्मा के शो में हीरामंडी की हसीनाओं ने खूब हंसी-ठिठोली की. इस दौरान कपिल शर्मा ने सोनाक्षी सिन्हा से पूछा कि आखिर वे कब शादी करेंगी. ऐसे में सोनाक्षी ने बताया कि कैसे ‘हीरामंडी’ की शूटिंग के दौरान उनके को-स्टार्स की शादी हो गई और एक एक्ट्रेस तो प्रेग्नेंट भी हो गई. लेकिन वे खुद अब तक कुंवारी रह गईं.

कपिल ने सोनाक्षी से पूछा- आप कब करेंगी शादी?

संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ चर्चा में बनी हुई है. सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, शर्मिन सेहगल, और अदिति राव हैदरी जैसी एक्ट्रेसेस ने अहम किरदार निभाया. कपिल ने सोनाक्षी से पूछा- ‘आलिया ने शादी कर ली, कियारा ने भी शादी कर ली. आप कब करेंगी, इसपर सोनाक्षी ने कहा- जले पर नमक छिड़क रहे हो, जानते हो ना मेरा कितना जोर से शादी करने का मन है.’ एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘हमने हीरामंडी की शूटिंग पूरी कर ली और मैंने अभी भी शादी नहीं की. शर्मिन ने भी शादी कर ली है.’

इसके बाद मनीषा कोइराला तुरंत इशारा करते हुए कहती हैं- ‘और ऋचा, उसकी शादी हो गई और वह प्रेग्नेंट भी हो गई.’ दरअसल संजय लीला भंसाली ने अप्रैल, 2021 में डायरेक्टर ने ‘हीरामंडी’ की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी. जून 2022 में इसकी शूटिंग शुरू हुई. अक्टूबर 2022 में ही ऋचा चड्ढा ने एक्टर अली फजल के साथ शादी की और अब कपल अपने पहले बच्चे का वेलकम भी करने वाला है.

ये भी पढ़े: गृह मंत्रीअमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधा, ‘रायबरेली में कमल खिला दो, 400 पार अपने आप हो जाएगा’

वहीं ‘हीरामंडी’ में आलमजेब का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शर्मिन सहगल नवंबर 2023 में अमन मेहता के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं. इसके अलावा 9 अप्रैल, 2024 को ‘हीरामंडी’ का ट्रेलर लॉन्च होना था और इससे ठीक पहले खबरें आईं कि अदिति राव हैदरी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ संग मंदिर में शादी कर ली है. हालांकि कपल ने इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.

सोनाक्षी सिन्हा की बात करें तो उनके एक्टर जहीर इकबाल को डेट करने की खबरें हैं. हालांकि कपल कब शादी करेगा, इसकी कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

HeeramandiSanjay Leela BhansaliSonakshi SinhaThe Great Indian Kapil Show