आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले विराट कोहली की बल्लेबाजी पर लगातार सवाल उठते रहे, विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से आलोचकों को करारा जवाब दिया

न्यूज़लाइवनाउ – आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले विराट कोहली की बल्लेबाजी पर लगातार सवाल उठते रहे. खासकर, टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली की स्ट्राइक रेट पर दिग्गज अपना बयान देते रहे हैं. लेकिन इस सीजन विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से आलोचकों को करारा जवाब दिया है. दरअसल, अब तक इस सीजन विराट कोहली 12 मैचों में 153.51 की स्ट्राइक रेट से 634 रन बना चुके हैं. साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू का यह बल्लेबाज ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर चल रहा है. बहरहाल, अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन का बयान आया है.

विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को सलाह नहीं देना चाहिए…’

अब तक इस सीजन विराट कोहली 12 मैचों में 153.51 की स्ट्राइक रेट से 634 रन बना चुके हैं. साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू का यह बल्लेबाज ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर चल रहा है. दरअसल, मैथ्यू हेडन का मानना है कि विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को सलाह नहीं देना चाहिए. ऐसे खिलाड़ियों का खेल वक्त के साथ खुद ब खुद बेहतर होता जाता है. उन्होंने कहा कि फैंस के लिहाज से देखूं तो विराट कोहली की स्ट्राइक रेट चर्चा का विषय रहा है, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं कि वह शानदार बल्लेबाज हैं. खासकर, तकनीकि तौर पर विराट कोहली का कोई जवाब नहीं है. लिहाजा, तीनों फॉर्मेट में वह बेहतरीन बल्लेबाज हैं.

ये भी पढ़े: ‘हीरामंडी’ की रिलीज से पहले इन तीन अदाकाराओं ने की शादी, सोनाक्षी सिन्हा बोलीं- ‘मैं अब तक कुंवारी हूं’

इस सीजन विराट कोहली ने मिडिल ओवर में स्पिनरों के खिलाफ 138 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. मैथ्यू हेडन का मानना है कि मिडिल ओवर में स्पिनरों के खिलाफ विराट कोहली की स्ट्राइक रेट जरूर परेशानी का सबब है. वह कहते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में तकरीबन सारी टीमों के पास 2 स्पिनरों होंगे, किसी टीम के पास 3 भी हो सकते हैं, लिहाजा विराट कोहली के लिए मिडिल ओवर्स में तेजी से रन बनाना चुनौती होगी. हालांकि, मैथ्यू हेडन का मानना है कि विराट कोहली जिस तरह के खिलाड़ी हैं, वो खुद को हालात के मुताबिक ढ़ाल लेंगे.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

IPL 2024Matthew HaydenRCB Vs DCvirat kohli