(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): कंगाल होने की कगार पर खड़े पाकिस्तान ने अपने करीबी मुस्लिम दोस्त तुर्किये के साथ बड़ा फरेब किया। हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने तुर्किये के भूकंप पीड़ितों को कुछ मदद भेजी थी। खास बात यह है कि यह वही रिलीफ मटैरियल था जो पिछले साल पाकिस्तान में आई बाढ़ के दौरान तुर्किये ने पाकिस्तान भेजा था।
आर्थिक संकट से जूझ रही पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार इंटरनेशनल फोरम पर कटोरा लेकर डॉलर तलाशने में जुटी है तो दूसरी ओर शेखी बघारने में भी पीछे नहीं रहना चाहती है। इस चक्कर में पाकिस्तान लगातार अपनी फजीहत करवाता रहता है। ताजा मामला तुर्की से जुड़ा है। जहां आए भीषण भूकंपों के बाद से भारी तबाही हुई है। तुर्की में भूकंप के तत्काल बाद जब दुनिया भर के कई देशों ने पीड़ितों की मदद के लिए राहत का सामान भेजने की घोषणा की तो पाकिस्तान भला कैसे पीछे रहता।
पाकिस्तान की इस हरकत का खुलासा तुर्किये की राजधानी अंकारा में रह रहे एक पाकिस्तानी स्टूडेंट ने वीडियो मैसेज में किया। पाकिस्तान की सोशल एक्टिविस्ट जाहरा बलोच ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया है। तुर्किये और सीरिया में 6 फरवरी को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। दोनों देशों में कुल मिलाकर 47 हजार लोगों की मौत हुई थी। तुर्किये में मरने वालों का आंकड़ा करीब 42 हजार हो चुका है। मुश्किल वक्त में भारत समेत कई देशों ने तुर्किये को मदद भेजी। तुर्किये कश्मीर समेत कई मुद्दों पर पाकिस्तान का हर प्लेटफॉर्म पर साथ देता रहा है। लिहाजा, पाकिस्तान ने भी मदद भेजी। अब इसी मदद पर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, पाकिस्तान की शाहबाज शरीफ सरकार ने तुर्किये को मदद के नाम पर वही बची-खुची राहत सामग्री भेज दी, जो पिछले साल तैयब एर्दोगन सरकार ने पाकिस्तान के बाढ़ पीड़ितों को भेजी थी। इस बाढ़ से करीब 3 करोड़ लोग प्रभावित हुए थे। करीब 2 हजार लोगों की मौत हुई थी। दुनिया के कई देशों और संगठनों ने पाकिस्तान की मदद की थी।
मगर अब सामने आया है कि पाकिस्तान ने मदद के नाम पर तुर्की को वही पुराना सामान वापस भेज दिया है, जो कुछ समय पहले भयंकर बाढ़ के वक्त पर तुर्की ने लोगों की मदद के लिए पाकिस्तान भेजा था। एक वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार ने दावा किया है कि इस्लामाबाद ने तुर्की को जो सहायता का सामान भेजा है, वो वास्तव में वही सामान था जो अंकारा ने पाकिस्तान को बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भेजा था। पाकिस्तान के न्यूज चैनल जीएनएन पर पत्रकार ने सनसनीखेज दावा किया है कि बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए तुर्की से आए सामान को ही फिर से पैक करके पाकिस्तान ने वापस भेजा है।