Bhediya : वरुण धवन ने एनिमल फ्लो इंस्ट्रक्टर ली ट्रेनिंग, फिल्म ‘भेड़िया’ के प्रमोशन का दौर शुरु

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : इन दिनों वरुण धवन (Varun Dhawan) फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) के प्रमोशन में जुटे हैं । हाल ही में एक इवेंट के दौरान उन्होंने बताया कि फिल्म ‘भेड़िया’ को शादी के जस्ट बाद साइन किया था, जिसके बाद पत्नी नताशा दलाल (Natasha Dalal) ने बड़े अलग तरह से रिएक्ट किया था । वरुण धवन जल्द ही फिल्म ‘भेड़िया’ में नजर आएंगे । हाल ही उन्होंने इस फिल्म में अपने किरदार की तैयारी पर बातचीत की. 25 नवम्बर को रिलीज हो रही इस फिल्म में उनके साथ कृति सैनन हैं । फिल्म ‘भेड़िया’ हॉरर कॉमेडी है और फिल्म में वरुण के अपॉजिट कृति सैनन (Kriti Sanon) हैं । फिल्म में वरुण भेड़िया बनते नजर आएंगे । हिमाचल के जंगलों में फिल्माई गई इस ​कहानी के ट्रेलर को लोगों का अच्छा रेस्पॉन्स मिला था । हाल ही में वरुण ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव में इस फिल्म को लेकर बातचीत की । फिल्मों के बनने के बाद उनके प्रमोशन का दौर चलता है । इस दौरान फिल्म मेकिंग और एक्टर्स से जुड़े कई किस्से भी सामने आते हैं ।
पत्नी हो जाती थी शॉक्ड वरुण धवन ने फिल्म पर बात करते हुए कहा, ‘जब मैंने फिल्म ‘​भेड़िया’ साइन की थी उससे कुछ दिनों पहले ही मेरी नताशा से शादी हुई थी । मैं अपने किरदार को पकड़ने के लिए कभी नताशा के, तो कभी शीशे के सामने अजीबो गरीब मुंह बनाया करता था । ये देखकर कई बार नताशा शॉक्ड हो जाती थी ।’ वरुण ने बताया, ‘फिल्म के लिए मुझे एनिमल फ्लो इंस्ट्रक्टर ने ट्रेनिंग दी थी । मैं फिल्म की आत्मा को पकड़ना चाहता था और मैं ऐसा करने में सफल भी रहा ।’
इवेंट के दौरान एक सवाल के दौरान वरुण को अपने करीबी मनोज याद आ गए । अपने दोस्त को याद करते हुए उनके आंसू छलक पड़े । उन्होंने बताया, कोरोना काल में उन्होंने अपना करीबी मनोज खो दिया, जो उनके साथ 26 साल रहा । उन्होंने बताया, ‘मनोज की मौत मेरे सामने हुई । कोरोना के बाद वह रिकवर हो गया था लेकिन फिर उसे अटैक आ गया ।’

Comments (0)
Add Comment