(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवाद से जुड़े एक मामले में जम्मू-कश्मीर में 12 स्थानों पर छापे मारे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2022 में जम्मू में एनआईए द्वारा दर्ज एक मामले में जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में तलाशी ली जा रही है। केन्द्रशासित प्रदेश में 12 स्थानों पर तलाशी जारी है। छापों के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। गौरतलब है कि यह मामला विभिन्न आतंकवादी संगठनों, उनकी उपशाखाओं तथा सहयोगी संगठनों के सदस्यों और ओवरग्राउंड (आतंकवादी संगठनों के मददगार) कार्यकर्ताओं द्वारा आतंकवादी और विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए रची गयी आपराधिक साजिश से संबंधित है।