Bihar में 1 पत्रकार की हत्या

(न्यूज़लाइवनाउ-Bihar) Bihar में 1 पत्रकार की हत्या पर मुख्य मंत्री नीतीश का बयान आया जिसमे उन्होंने कहा की उन्हे बहुत दुख हुआ है। 

मुख्य मंत्री नीतीश आगे कहते है की पुलिस इस मामले में अपनी जांच में लगी हुई है। 

Bihar: मुख्य मंत्री नीतीश का मीडिया वाला से बात 

वे मीडिया वालो से कहते है की किसी के साथ कुछ हुआ है और ये एक न्यूज है जिससे सुनकर हम बड़ा दुख हुआ है। आगे वे बोलते है की तुरंत उन्होंने अधिकारियों के सूचित कर दिया था।

वे बोले की वे जगह में जाने से पहले न्यूज देखे थे। तो वे बोले, “हमको लगा की कैसे किसी पत्रकार की हत्या हो सकती है इसलिए हमने तुरंत अधिकारियों को इसकी जांच पड़ताल करने को कहा। और मुझे बहुत दुख हुआ है।”

हत्याकांड को करीब 9 घंटो से ऊपर होगया है और अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस प्रशासन को अब तक कोई सुराग नहीं मिला हत्या को लेकर। 

Bihar: हत्याकांड कैसे हुआ?

सूत्रों के अनुसार बदमाशो ने सुभे पांच बजे घर में घुसकर हत्या की। अपने भाई की हत्या के केस में गवाह था मृतक पत्रकार। 

#murderBihar