(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): विपक्ष पूरी तरह से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आलीशान घर को लेकर हमलावर है। बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केजरीवाल के घर की तुलना सद्दाम हुसैन और किम जोंग उन के महलों से कर दी है। सुधांशु त्रिवेदी ने आज दिल्ली बीजेपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि रिमोट सेंसर वाली चीजें सिर्फ बड़ी-बड़ी संस्थानों, बड़ी पब्लिक प्लेसों में या फिर एयरपोर्ट पर लगती हैं ताकि लोगों को दिक्कत न हो। लेकिन दिल्ली के सीएम महल में सेंसर डोर लगवाया है, वो सभी चीजें रिमोट से ही चलाते हैं।
बीजेपी प्रवक्ता सुंधाशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को लूटा है। आगे बोले कि केजरीवाल ने सद्दाम हुसैन और किम जोंग उन जैसा महल बनवाया है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि केजरीवाल राष्ट्रीय नेताओं के घरों की तुलना करना चाहते है लेकिन वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि सद्दाम हुसैन और किम जोंग उन के घर में जो सुविधा देखते थे वो केजरीवाल के घर में दिखती है। उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल को गहरा राजनीतिकार समझिए किसी भी चीज को हाथ नहीं लगाते। फाइल को टच नहीं करते, सब रिमोट से चलाते हैं। कभी सत्येंद्र जैन जी से करवा देंगे, कहीं सिसोदिया जी से, और तो और पार्टी को भी टच नहीं करते। उन्होंने केजरीवाल के पुराने बयान को पढ़ते हुए कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली के पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बारे में कहा था कि शीला दीक्षित के घर में 10 एसी लगे हैं, मैंने सुना है कि उनके बाथरूम में भी एसी लगा है, कौन भरता है इनका बिल? मैं और आप भरते हैं बिल! मेरा तो कलेजा कांप उठता है ये सोच कर कि जब दिल्ली की 40 फीसदी जनता झुग्गी में रहती है तब कोई मुख्यमंत्री आलीशान घर में रह सकता है।
सुंधाशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि शायद ऐसे ही लोगों के लिए कहा गया है, “विद्युत की इस चकाचौंध में देख दीप की लौ रोती है, अरे हृदय को थाम महल के लिए झोपड़ी बलि होती है।” उन्होंने आगे कहा कि मुफ्त की चीजें दिखा कर खुद (केजरीवाल) क्या हासिल किया है… यहां पर विषय सिर्फ आरोप लगाने का नहीं है, विषय सिर्फ असली चेहरा दिखाने का है।