(न्यूज़लाइवनाउ-Gujarat) गुजरात के वडोदरा में बड़ी दुर्घटना हुई है. हरणी तालाब में नाव पलट गई.
ये हादसा वडोदरा के हरणी तालाब में हुआ है. सारे छात्र वडोदरा के एक स्कूल के थे. इस नाव पर चार शिक्षक भी सवार थे. रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है.
इस पर 23 छात्र और चार शिक्षक सवार थे. अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक, पांच से ज्यादा की मौत हो गई है. सभी विद्यार्थी वडोदरा के एक स्कूल के थे. बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।