दिग्गज टॉलीवुड अभिनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णम राजू का निधन

रिबेल स्टार के नाम से मशहूर राजू को श्रद्धांजलि देने पहुंचे भतीजे प्रभास भतीजे प्रभास और तेलुगु इंडस्ट्री के कई लोग

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): दिग्गज एक्टर-पॉलिटीशियन कृष्णम राजू का 82 साल की उम्र में रविवार सुबह एआईजी अस्पताल में निधन हो गया। रिबेल स्टार के नाम से मशहूर राजू को श्रद्धांजलि देने पहुंचे भतीजे प्रभास अपने आंसू नहीं रोक पाए। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे देखकर प्रभास के फैन्स काफी दुखी हैं। कृष्णम राजू को अंतिम विदाई देने उनके निवास पर तेलुगु इंडस्ट्री के कई लोग पहुंचे थे। प्रभास पहले इंटरव्यू में बता चुके हैं कि वह अपने अंकल के काफी करीब थे।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें कोरोना हुआ था जिसके बाद दिक्कतें बढ़ गई थीं। उनकी अंतिम यात्रा से प्रभास का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह रोते और आंसू पोछते दिखाई दे रहे हैं। उनके वीडियो पर कई फैन्स ने दिल टूटने और रोने वाले इमोजी पोस्ट किए हैं। साथ ही प्रभाष को स्ट्रॉन्ग रहने के लिए लिखा है। दिवंगत अभिनेता का अंतिम संस्कार कल यानी 12 सितंबर को किया जाएगा। 20 जनवरी 1940 को पश्चिम गोदावरी जिले के मोगलथुर में जन्मे कृष्णम राजू पहले ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की कैबिनेट में केंद्रीय मंत्री के रूप में काम किया।

दिग्गज टॉलीवुड अभिनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णम राजू को अंतिम विदाई देने उनके निवास पर तेलुगु इंडस्ट्री के कई लोग पहुंचे थे। पीएम मोदी ने भी शोक जताया है। इसके साथ ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री K चंद्रशेखर राव ने अधिकारियों को राजू के अंतिम संस्कार की व्यवस्था राजकीय सम्मान के साथ करने का निर्देश दिया है। अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर जुबली हिल्स के महाप्रस्थानम में किया जाएगा।

Comments (0)
Add Comment