(न्यूज़लाइवनाउ -Canada) हरदीप सिंह निज्जर मौत से 6 दिन पहले कनाडा के इंटेल अफसरों से मिला था. खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की जून के महीने में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कनाडा के पीएम ने इस हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है.
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या के बाद दोनों देश के राजनयिक रिश्ते अब तक के सबसे निचले स्तर पर हैं. आरोप-प्रत्यारोप के बीच निज्जर के बेटे ने अब कहा है कि उनके पिता कनाडा सुरक्षा खुफिया सेवा (CSIS) के साथ नियमित संपर्क में थे. हत्या से छह दिन पहले उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की थी. बेटे के इस बयान से भारत के उस स्टैंड को बल मिलता है, जिसमें साफ तौर पर कनाडा द्वारा अपने देश में खालिस्तान समर्थकों को बढ़ावा देने की बात कही गई है. पड़ोसी देश पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी कनाडा में खालिस्तान समर्थकों को फंडिंग कर रही है.
सूत्रों के अनुसार हरदीप सिंह निज्जर के 21 वर्षीय बेटे बलराज सिंह ने अपने बयान में दावा किया कि उनके पिता ने फरवरी के बाद सीएसआईएस अधिकारियों से मिलना शुरू किया और उनकी हत्या के दो दिन बाद भी उनसे मिलने का कार्यक्रम था. बेटे ने दावा किया कि उन्हें यह सलाह दी गई थी वो अपने सामान्य समय पर गुरुद्वारे ना जाएं और सार्वजनिक रूप से देखे जाने से बचें. सूत्रों ने मुताबिक एजेंसियों ने सवाल किया कि अगर भारतीय एजेंटों के खिलाफ विश्वसनीय खुफिया जानकारी कनाडा के पास थी, तो निज्जर को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई.