CAG Report: दिल्ली विधानसभा में पेश की गई डीटीसी से जुडी CAG रिपोर्ट, 14,198.86 करोड़ रुपये का घाटा

CAG Report: दिल्ली विधानसभा में पेश की गई डीटीसी से जुडी CAG रिपोर्ट, 14,198.86 करोड़ रुपये का घाटा

(न्यूज़लाइवनाउ-Delhi) ख़राब रूट प्लानिंग के चलते डीटीसी में हुआ 14,198.86 करोड़ रुपये का घाटा।

ख़राब रूट प्लानिंग

दिल्ली विधानसभा में पेश की गई डीटीसी से जुडी CAG रिपोर्ट। इस रिपोर्ट में बताया गया की ख़राब रूट प्लानिंग के चलते डीटीसी में हुआ 14,198.86 करोड़ रुपये का घाटा। CAG रिपोर्ट में बताया पुरानी बसों की संख्या बढ़कर 44.9% हुई।

ये भी पढ़े: जज पे लगे भ्रष्टाचार के आरोप, जस्टिस यशवंत वर्मा के घर में मिली भारी मात्रा में नकदी

पुरानी बसों के संख्या की बढ़त से एक तो उत्पादकता प्रभावित हुई और साथ ही ब्रेकडाउन की घटना बढ़ती नजर आ रही है। विधानसभा में निरंतर एक के बाद एक रिपोर्ट पेश की जा रही और AAP आरोप लगाए जा रहे है। बताया जा रहा की डीटीसी के पास प्रॉपर प्लानिंग नहीं है जिसकी वजहसे डीटीसी को 14 करोड़ का घाटा झेलना पड़ा।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

AAPCAG Reportdelhi