(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): कनाडा को टोरंटो स्थित स्वामीनारायण मंदिर में भारत विरोधी नारेबाजी और तोड़फोड़ को लेकर भारत ने ऐतराज जताया है. बताया जा रहा है कि मंदिर की दीवारों पर भारत के विरोध में खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे गए है और मंदिर की दीवार को कुछ नुकसान भी पहुंचाया गया है. मामले को लेकर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई। भारतीय उच्चायोग ने घटना की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है. भारतीय मूल के कनाडा के सांसद चंद्र आर्य ने कहा कि टोरंटो के स्वामीनारायण मंदिर में खालिस्तानी चरमपंथियों की बर्बरता की सभी को निंदा करनी चाहिए. यह कोई अकेली घटना नहीं है. इससे पहले भी अन्य मंदिरों में नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा चुकी है.
बताया जा रहा है कि यह घटना मंगलवार की है. फिलहाल भारतीय उच्चायोग ने इस मामले को कनाडा के अधिकारियों के समक्ष उठाते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस घटना को किसी शख्स ने या किसी संगठन से जुड़े लोगों ने किया है। सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें मंदिर की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे हुए हैं.