(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : सीबीआई ने दाती महाराज के खिलाफ रेप और अप्राकृतिक संबंध का केस दर्ज कर लिया है। दाती महाराज के साथ तीन अन्य के खिलाफ भी इसी मामले में केस दर्ज किया गया है।दाती महाराज और उसके चेलों पर एक 25 साल की महिला ने रेप का आरोप लगाया है, जिसकी पिछले चार महीनों से जांच चल रही है।चार महीने पहले दर्ज कराई गई गई एफआईआर के बाद इस केस में बहुत सुस्ती से जांच करने के आरोप लग रहे हैं। दिल्ली हाईकोर्ट क्राइम ब्रांच को अब तक दाती महाराज को गिरफ्तार न करने पर सफाई भी मांग चुकी है।दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने में एक युवती ने दाती महाराज के खिलाफ शिकायत दी थी। युवती ने पुलिस को बताया थी कि वह करीब पिछले दस सालों से महाराज की अनुयायी थी। लेकिन महाराज और चेलों ने बार–बार उसका बलात्कार किया, जिसके बाद वह अपने घर राजस्थान लौट गई। युवती की शिकायत के बाद दाती महाराज के खिलाफ एफआई दर्ज कर ली गई। पीड़िता ने अपनी बात सबके सामने रखने के लिए एक पत्र भी लिखा था।
CBI ने दाती महाराज के खिलाफ दर्ज किया रेप केस
सीबीआई ने दाती महाराज के खिलाफ रेप और अप्राकृतिक संबंध का केस दर्ज कर लिया है. दाती महाराज के साथ तीन अन्य के खिलाफ भी इसी मामले में केस दर्ज किया गया है
