CD कांड पर बोले हार्दिक, इसलिए मांगे 10 करोड़

अहमदाबाद
इस बार के गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा एक और नाम की चर्चा है और वह है पाटीदार समुदाय। पिछले कुछ वर्षों से गुजरात में पाटीदार आंदोलन की अगुवाई कर रहे हार्दिक पटेल इस बार के चुनाव का एक ऐसा चेहरा हैं जिन्हें किसी भी सूरत में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। विशेषज्ञ मानते हैं कि गुजरात में बीजेपी की एकतरफा राजनीति के समीकरण को बदलने और चुनाव को चुनौतीपूर्ण बनाने में हार्दिक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है लेकिन पिछले दिनों एक के बाद एक उनकी कथित सेक्स सीडी जारी होने के चलते वह विवादों में हैं।

हार्दिक ने कहा – वे सभी फर्जी सेक्स टेप थे जो मुझे अपमानित करने और आंदोलन को नुकसान पहुंचाने की साजिश थी. फिर टेप में दिखाई दे रहा शख्स कौन है? इसके जवाब में हार्दिक ने कहा – यह मुझे कैसे पता होगा? मुझे इस मामले की जांच के लिए कम से कम 10 करोड़ रुपये चाहिए होंगे। उन्होंने कहा- बीजेपी सत्ता में बने रहने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। गंदी राजनीति भारतीय राजनीति के इतिहास का हिस्सा रही है। मैं सेक्स टेप को लेकर बिल्कुल चिंतिंत नहीं हूं और न ही अब और टेप के रिलीज होने का मुझे डर है। अब वे क्या एक्सपोज करेंगे? सब कुछ खुली किताब है लेकिन उन्होंने इस समय सेक्स टेप को रिलीज करके बड़ी गलती की है। मैं उन्हें गंदे राजनेता के रूप में देखता हूं। उन्हें तो चुनाव से दो दिन पहले इसे जारी करना चाहिए था। इतनी पहले टेप जारी करना पागलपन से कम नहीं है।

हार्दिक ने कहा – मुझे बदनाम करने और खत्म करने के लिए बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है। सिर्फ एक क्यों वह 20 महिलाओं को मेरे खिलाफ केस दर्ज करने के लिए तैयार कर सकते हैं लेकिन मेरा सवाल है कि वह मुझे कब तक जेल में रख सकते हैं- पांच साल, 7 साल या 10 साल? मैं 23 साल का हूं और जब दस साल बाहर आऊंगा तो 33 साल का हो जाऊंगा लेकिन जब कभी भी मैं बाहर आऊंगा अपनी लड़ाई को फिर जारी करूंगा।

Comments (0)
Add Comment