कारोबारी से मारपीट के मामले में आरोप तय, अतीक अहमद और उसके बेटे उमर को राहत नहीं

माफिया अतीक अहमद और उसके बेटे उमर पर कारोबारी से मारपीट मामले में आरोप तय हुए हैं।साबरमती जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अतीक पेश हुआ था।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): माफिया अतीक अहमद और उसके बेटे उमर पर कारोबारी से मारपीट मामले में आरोप तय हुए हैं।साबरमती जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अतीक पेश हुआ था। कड़ी सुरक्षा में उमर को पुलिस कोर्ट से लखनऊ जेल ले गई। देवरिया जेल में रहते हुए लखनऊ के एक व्यापारी का अपहरण और फिर उसके साथ पिटाई के मामले में माफिया अतीक और उसके बेटे उमर की आज लखनऊ के सीबीआई कोर्ट में पेशी हुई। बरेली जेल में बंद माफिया डॉन अतीक अहमद के भाई अशरफ की भी जेल में अवैध तरीके से मुलाकात मामले में बरेली के ही कोर्ट में पेशी होनी थी, लेकिन उसकी तबियत खराब हो गई। कोर्ट ले जाने की प्रक्रिया के दौरान अशरफ का मेडिकल हुआ। इस दौरान अशरफ का बीपी लो पाया गया। बीपी लो होने की वजह से उसे आज कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका । तबीयत खराब होने के चलते अशरफ को कोर्ट ले जाने के लिए आई पुलिस वापस लौट गई।

उमेश पाल अपहरण केस में माफिया अतीक अहमद सश्रम आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। खबर ये भी थी कि अतीक अहमद को अब साबरमती जेल से जल्द ही ट्रांसफर किया जा सकता है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उसकी जेल बदली जा सकती है। अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से हटाकर अब जल्द ही दिल्ली के तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जा सकता है।

#UttarPradeshCM Yogicrimepolice