मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने पेश किया Karnataka Budget 2024, जानिए डिटेल्स

(न्यूज़लाइवनाउ-Karnataka) कर्नाटक में शुक्रवार (16 फरवरी, 2024) को राज्य का बजट पेश किया गया. बेंगलुरू स्थित विधानसभा में सीएम और वित्त मंत्री सिद्दारमैया ने इस दौरान ऐलान किया- सूबे में इस साल 7.50 करोड़ की लागत से 50 कैफे संजीवनी लॉन्च किए जाएंगे जिन्हें महिलाएं संचालित करेंगी.

50 कैफे संजीवनी लॉन्च करने से जुड़ा किया ऐलान, ये कैंटीन ग्रामीण इलाकों में साफ-सुथरा, स्वस्थ और कीफायती पारंपरिक खाना लोगों को मुहैया कराएंगी.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Breaking newsKarnataka Budget 2024