दुनिया भर में साइबर हमले के पीछे चीन, अमेरिका की रिपोर्ट ने मचाई कई देशों में खलबली

दुनिया भर में डेटा चोरी होने व साइबर फ्राड और दुनिया में हैकरों से चीन साइबर हमले करवा रहा है। एक अमेरिकी रिपोर्ट में कहा गया कि चीन को दुनिया के विभिन्न देशों में साइबर हमले का दोषी माना गया है। हालांकि चीन अमेरिका की इस रिपोर्ट से बौखला गया है और इसे सिरे से खारिज कर दिया है।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): दुनिया भर में डेटा चोरी होने व साइबर फ्राड और दुनिया में हैकरों से चीन साइबर हमले करवा रहा है। एक अमेरिकी रिपोर्ट में कहा गया कि चीन को दुनिया के विभिन्न देशों में साइबर हमले का दोषी माना गया है। हालांकि चीन अमेरिका की इस रिपोर्ट से बौखला गया है और इसे सिरे से खारिज कर दिया है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इसी हफ्ते चीन जाने वाले हैं, लेकिन उनके दौरे से पहले ही दोनों देशों में साइबर वार छिड़ गया है। अमेरिका ने चीन पर हैकरों द्वारा डेटा चोरी करने और साइबर हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

वहीं राष्ट्रपति शी जिनपिंग इसे चीनी साइबर उद्योगों को टार्गेट किए जाने की साजिश बता रहे हैं। चीन सरकार ने एक अमेरिकी सुरक्षा कंपनी की उस रिपोर्ट को ‘‘अवास्तविक और गैर-पेशेवर’’ बताते हुए शुक्रवार को खारिज कर दिया, जिसमें दुनियाभर में सैकड़ों सार्वजनिक एजेंसियों, स्कूलों और अन्य प्रतिष्ठानों पर साइबर हमलों के लिए चीन से जुड़े हैकर को दोषी ठहराया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि अमेरिका हैकिंग करता है, लेकिन साइबर सुरक्षा उद्योग शायद ही कभी इस संबंध में रिपोर्ट करता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हैकिंग करने वाले लोगों ने ‘‘पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के समर्थन में जासूसी गतिविधि’’ में शामिल होने संबंधी ईमेल को निशाना बनाया।

americaChinacrime