सहस्रधारा में रात को बादल फटा, बाजार में आया मलबा; कई होटल और दुकानें चपेट में

(न्यूज़लाइवनाउ-Uttarakhand) कार्डीगाड़ के ग्राम प्रधान राकेश जवाड़ी ने जानकारी दी कि सोमवार रात करीब 11:30 बजे अचानक बादल फट गया। इसके चलते मुख्य बाजार की ओर भारी मात्रा में मलबा बहकर आ गया।

सहस्रधारा इलाके में देर रात हुई इस आपदा से व्यापक नुकसान हुआ है। स्थानीय प्रतिनिधियों के अनुसार बाजार में आए मलबे से दो-तीन बड़े होटल क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि एक कॉम्प्लेक्स में बनीं करीब सात से आठ दुकानें पूरी तरह टूट गईं।

लगभग 100 लोग फंसे

ग्राम प्रधान ने बताया कि इस दौरान लगभग 100 लोग फंसे हुए थे जिन्हें ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकालकर सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचा दिया। उन्होंने यह भी कहा कि एक-दो लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है। उनकी तलाश की जा रही है। वहीं, आपदा कंट्रोल रूम से रात दो बजे सूचना मिली कि एसडीआरएफ और फायर विभाग की टीम मौके पर रवाना हुई थी, लेकिन रास्ते में भारी मलबा आने से वे मौके तक नहीं पहुंच सके। फिलहाल लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीनें सड़क से मलबा हटाने का प्रयास कर रही हैं।

उधर, आईटी पार्क क्षेत्र में भी भारी मात्रा में मलबा जमा हो गया। इससे सॉन्ग नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया। पुलिस ने आसपास के बाशिंदों को सतर्क रहने और नदी किनारे रहने वालों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने की हिदायत दी है। रायपुर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि यह घटना रात करीब 12:30 बजे से 1 बजे के बीच हुई। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और इसके बाद एनडीआरएफ व एसडीआरएफ को भी बुला लिया गया। अभी हालात काबू में हैं और किसी जनहानि की आधिकारिक खबर नहीं है।

मजदूर की मौत

मसूरी के झड़ीपानी इलाके में देर रात हुई भारी बरसात से मजदूरों के अस्थायी मकानों पर मलबा आ गिरा। हादसे में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की खबर मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग राहत कार्य में जुट गए और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। शहर कोतवाल संतोष कुंवर ने बताया कि पानी और मलबा सीधे कच्चे घरों पर गिरा, जिससे एक मजदूर दबकर मरा और दूसरा घायल हुआ। बाकी मजदूरों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है।

CloudburstdehradunUttrakhandweather update