हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले में बंजार और आनी-निरमंड में बादल फटने से भारी तबाही मच गई

(न्यूज़लाइवनाउ-Himachal Pradesh) हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले में बंजार और आनी-निरमंड उपमंडल के दुर्गम पहाड़ी इलाकों में बुधवार को दो अलग-अलग स्थानों पर बादल फटने से भारी तबाही मच गई।

बठाहड़ और श्रीखंड महादेव भीम डवारी क्षेत्रों में हुई इन घटनाओं के बाद प्रशासन ने निचले इलाकों के कई गांवों को खाली करवा दिया। तीर्थन घाटी और आनी क्षेत्र में कई जगह नुकसान हुआ है, जिसको देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।

पहली घटना बठाहड़ इलाके में और दूसरी श्रीखंड महादेव भीम डवारी क्षेत्र में दर्ज की गई। इन हादसों के चलते पहाड़ों से तेज रफ्तार में मलबा और पानी नीचे की ओर बहने लगा।

खेत जलमग्न हो गए

बठाहड़ और तीर्थन घाटी में कई स्थानों पर भारी क्षति की सूचना है। सड़कों पर मलबा जमा हो गया और खेत जलमग्न हो गए। आनी और निरमंड इलाकों में भी कई जगह तबाही के दृश्य सामने आए हैं।

सावधानी बरतते हुए प्रशासन ने निचले इलाकों के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है। आनी के कुर्पण खड्ड में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, जिसके चलते प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में चेतावनी जारी कर रखी है।

फिलहाल किसी के हताहत होने की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। स्थानीय लोग प्रशासन की सलाह मानकर ऊंचे और सुरक्षित क्षेत्रों में शरण ले रहे हैं। meanwhile, राहत व बचाव टीमें मौके पर मुस्तैदी से काम कर रही हैं और हालात पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं।

BanjarCloudburstHimachal Pradeshkulluweather update