CM पर यह कार्टून बनाने के लिए कार्टूनिस्ट अरेस्ट

चेन्नई 
तमिलनाडु पुलिस ने रविवार को फ्रीलांस कार्टूनिस्ट जी बाला को चेन्नै में गिरफ्तार कर लिया है। उन पर तिरुनेलवेली में एक परिवार के आत्मदाह की कोशिश के मामले में कथित तौर पर राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कार्टून बनाने का आरोप है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तिरुनेलवेली के कलेक्टर ने जिले की क्राइम ब्रांच में कार्टून के संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई है।

इस बीच कार्टूनिस्ट बाला की गिरफ्तारी के बाद सोशल साइट्स पर उनके समर्थन में भी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। ट्विटर पर हैशटैग #standwithCartoonistBala (स्टैंड विद कार्टूनिस्ट बाला) लगातार ट्रेंड कर रहा है।

मजदूर के परिवार ने किया था आत्मदाह
दरअसल, तिरुनेलवेली में एक मजदूर पी इसाकिमुथु ने अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कलेक्टर दफ्तर के बाहर आत्मदाह कर लिया था। इस घटना में उनकी पत्नी सुब्बुलक्ष्मी, 4 साल की बेटी और 18 महीने के बेटे की मौत हो गई थी। वह खुद 75 फीसदी तक झुलस गए थे। इसाकिमुथु ने मुथुलक्ष्मी नाम के एक साहूकार से 1.45 लाख रुपये का कर्ज लिया था। उन्होंने ब्याज समेत 2 लाख से ज्यादा की रकम लौटा दी थी। लेकिन साहूकार उनसे 2 लाख रुपये की और मांग करते हुए लगातार परेशान कर रहा था।

Comments (0)
Add Comment