सीएम योगी ने गोरखपुर में एक महीने बाद लगाया जनता दरबार, हर समस्या का करेंगे समाधान

रविवार सुबह गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया। मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक सीएम खुद पहुंचे।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ):रविवार सुबह गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया। मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक सीएम खुद पहुंचे। एक-एक कर सबकी समस्याएं सुनीं। उन्हें आश्वस्त किया कि वह सभी की समस्याओं का समाधान कराएंगे। सीएम योगी ने कहा कि घबराइए बिलकुल मत, हर शिकायत पर कार्रवाई करेंगे। समस्या कोई हो, हम उसका समाधान कराएंगे। करीब एक महीने बाद लगाए जनता दरबार में लगभग 100 लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे। उन्होंने प्रार्थना पत्रों के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। कुछ लोगों द्वारा जमीन कब्जाने की शिकायत पर उन्होंने कठोर कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया।

दरअसल, नगर निकाय चुनाव आचार संहिता की वजह से करीब एक महीने बाद जनता दर्शन आयोजित हुआ। गोरखनाथ मंदिर में पिछला जनता दरबार नौ अप्रैल को लगा था। इस बार करीब 100 लोग अपनी समस्याएं बताने पहुंचे थे। कुछ लोग इलाज में आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे। सीएम योगी ने उनसे कहा कि इलाज में धन की कमी बाधक नहीं होगी, अधिकारियों को निर्देश दिया कि इलाज में अस्पताल के एस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द पूरी कराकर शासन में भेजें। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए पर्याप्त राशि दी जाएगी।

#UttarPradesh#yogiadityanathpolitics