(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): कोरोनावायरस को लेकर लोग पूरी तरह से लापरवाही बरत रहे हैं। जिसका खामियाजा दिन पर दिन संकट की ओर गहराता चला जा रहा है। देश में स्थानीय स्तर पर कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। अनुमान के मुताबिक, देश में अगले 10 दिनों तक कोविड के मामले बढ़ेंगे, लेकिन उसके बाद मामले तेजी से कम होने लगेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि भले ही मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है। उन्होंने बताया कि मामलों में मौजूदा वृद्धि XBB.1.16 वैरिएंट के कारण हो रहा है, जो ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट है। देश में कोविड-19 में एंडेमिक स्टेज (स्थानीय स्तर) की ओर बढ़ रहा है। अगले 10-12 दिनों तक मामले बढ़ सकते हैं और उसके बाद कम हो सकते हैं। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए कोरोना आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 7,830 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक नए मामले पिछले 223 दिनों में सबसे अधिक हैं और अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 40,215 पहुंच गई है।
कोरोना सैंपलिंग के प्रभारी डॉ. सीबी सिंह ने बताया कि सभी मरीजों को होम आइसोलेट कराया जा रहा है। वहीं इनसे संबंधित या संपर्क में आने वाले लोगों की सैंपलिंग कराई जाएगी। ताकि कोरोना की बढ़ती हुई रफ्तार को रोका जा सकेगा।स्थानीय स्तर पर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने का मतलब है कि देश में किसी विशेष स्थान पर इसका तेजी से प्रसार हो रहा है। पिछले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व मुंबई जैसे महानगरों में कोविड के मामले तेजी से बढ़े हैं। इसको देखते हुए, लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।