(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : अजय देवगन की कॉमेडी-ड्रामा थैंक गॉड को अक्षय कुमार स्टारर राम सेतु और कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की कांतारा से कड़ी टक्कर मिल रही है। इस क्लैश में सबसे ज्यादा नुकसान थैंक गॉड का ही हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक थैंक गॉड ने रविवार को छठे दिन सिर्फ 4 से लेकर 4.30 करोड़ के बीच का ही बिजनेस किया (ये आंकड़े शुरुआती हैं, इनमें फेरबदल संभव है)। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई पहुंचती है 29.40 करोड़ के पास। सिनेमाघरों में थैंक गॉड की टक्कर राम सेतु से हुई जो 6 दिनों में 60 करोड़ कमाने के करीब पहुंच गई है।
थैंक गॉड पर आरोप लगाया गया है कि इसे अंग्रेजी में सार्ट कुगलर या व्हाट गोज अराउंड नामक डेनिश फिल्म से कॉपी किया गया है। इसके IMDB पेज में इसके वन-लाइनर प्लॉट का उल्लेख है, ‘एक परेशान और तनावग्रस्त आदमी की कार दुर्घटना में मौत हो जाती है और उसे जीवन जीने का एक और मौका मिलता है’, जो कि इंद्र कुमार की फिल्म की कहानी भी लगती है।