बेटियों ने रचा इतिहास, सीएम योगी की पूरी टीम को हार्दिक बधाई

भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया है। महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए फाइनल मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच जीतकर इतिहास बना दिया। मैच के बाद कप्तान शेफाली वर्मा इमोशनल हो गईं।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया है। महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए फाइनल मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच जीतकर इतिहास बना दिया। मैच के बाद कप्तान शेफाली वर्मा इमोशनल हो गईं। मैच जीतने के बाद टीम इंडिया की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लेकिन मैच के बाद जब कप्तान शेफाली वर्मा बोली तो वह कुछ देर के लिए इमोशनल हो गई, जिसकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वह इमोशनल नजर आ रही हैं। लेकिन उन्होंने अपनी टीम के लिए खुशी भी जताई।

भारत की बेटियों ने रविवार को इतिहास रचते हुए पहली बार अंडर 19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत हासिल की तो सीएम योगी ने भी देश की बेटियों को शाबाशी दी। वहीं यूपी के बुलंदशहर की गेंदबाज पार्श्वी चोपड़ा के पिता ने भी देश की जीत और बेटी के प्रदर्शन पर खुशी प्रकट की। सीएम योगी ने बेटियों को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, जय हो! देश की बेटियों ने आज ऐतिहासिक आईसीसी महिला अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया। पूरी टीम को हार्दिक बधाई! टीम की अटूट लगन और कड़ी मेहनत से प्राप्त यह ऐतिहासिक उपलब्धि देश-दुनिया की प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा है भारत की बेटियों ने रविवार को इतिहास रचते हुए पहली बार अंडर 19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत हासिल की तो सीएम योगी ने भी देश की बेटियों को शाबाशी दी। वहीं यूपी के बुलंदशहर की गेंदबाज पार्श्वी चोपड़ा के पिता ने भी देश की जीत और बेटी के प्रदर्शन पर खुशी प्रकट की।

बता दे कि सीएम योगी प्रदेश में खेल प्रतिभाओं का सम्मान और उन्हें आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने 26 जनवरी को राजभवन में आयोजित अलंकरण समारोह के अवसर पर विश्व मे भारत को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया था।सरकार के प्रोत्साहन की वजह से विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश की बेटियां देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। वर्ल्ड कप जीतने वाली महिला टीम में भी अर्चना देवी समेत यूपी की कई प्लेयर्स शामिल है।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की लेग ब्रेक गेंदबाज पार्श्वी चोपड़ा ने विश्व कप में शानदार गेंदबाजी करते हुए छह मैचों में 11 विकेट लिए। उनके इस प्रदर्शन और भारत की जीत से पार्श्वी का परिवार खुशी से झूम उठा। पार्श्वी के पिता गौरव ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक जीत है और हम वास्तव में खुश हैं कि हमारी बेटियों ने पहली बार अंडर-19 टी20 विश्व कप जीतकर हमें और पूरे देश को गौरवान्वित किया है। मुझे खुशी है कि मेरी बेटी उस जीत का हिस्सा है और उसने अच्छा प्रदर्शन किया है। साथ ही पार्श्वी की मां ने बेटी की प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की।

CM Yogi
Comments (0)
Add Comment