Umang 2023 में एक साथ दिखीं दीपिका पादुकोण और शहनाज गिल, लगा सितारों का मेला

न्यूज़लाइवनाउ – शनिवार रात को मुंबई पुलिस एनुअल इवेंट में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. दीपिका पादुकोण, शहनाज गिल, तेजस्वी प्रकाश, आलिया भट्ट ने अपने लुक से सभी का ध्यान खींचा. सितारों से सजी इस महफिल की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई है.

Umang 2023: उमंग 2023 के कार्यक्रम में बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के कई स्टार्स ने शिरकत की. बी-टाउन के स्टार्स ने इवेंट में पहुंचकर पैपराजी को जमकर पोज दिए. दीपिका पादुकोण ने ब्लू कलर की साड़ी में पोज दिए और अपनी स्टनिंग अदाओं से फैंस को दीवाना बना दिया. वहीं पंजाब की कटरीना कैफ यानी शहनाज गिल का लुक भी फैंस को पसंद आया. इस दौरान एक्ट्रैस ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं. कैमरे के सामने आते ही शहनाज ने बेहद बेबाक तरीके से जमकर पोज दिए.

तेजस्वी प्रकाश ने खींचा सबका ध्यान

टीवी इंडस्ट्री की ‘नागिन’ यानी तेजस्वी प्रकाश ने उमंग 2023 के कार्यक्रम में अपने लुक से सभी को इंप्रेस कर दिया. टीवी एक्टर करण कुंद्रा की गर्लफ्रेंड ने पिंक कलर की साड़ी में हर किसी को अपना दीवाना बना दिया. इस दौरान तेजस्वी ने कैमरे के सामने एक से बढ़कर पोज दिए. पैपराजी के सामने मुस्कुराते हुए एक्ट्रेस बेहद सुंदर लग रही थीं.

ये भी पढ़े: Sajini ShindeKa Viral Video हुई OTT पर रिलीज, किस बारे में है फिल्म?

इवेंट में शहनाज गिल और दीपिका पादुकोण साथ बैठीं हुई नजर आईं. इस दौरान दोनों को साथ में हंसते हुए देखा जा सकता है. उमंग 2023 फंक्शन का ये वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों एक्ट्रेसेस इवेंट में एक साथ में इवेंट को इंजॉय कर रही हैं.

बता दें कि इस इवेंट को पुलिसकर्मियों और उनके परिवार वालों के लिए रखा जाता है. इसमें बॉलीवुड सेलेब्स, बिजनेसमैन, सोशल वर्कर और पॉलिटिकल लीडर शामिल होते हैं.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Deepika PadukoneFighterShehnaaz GillTejasswi Prakashumang 2023