(न्यूज़लाइवनाउ-Delhi): दिल्ली में बारिश के बाद मिली राहत एक बार फिर खत्म हो चुकी है. मंगलवार को लगातार दूसरे दिन हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही. AQI (Air Quality Index) का स्तर एक बार फिर से गंभीर श्रेणी के नजदीक पहुंच चुका है और आने वाले दिनों में राहत मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मोबाइल ऐप ‘समीर’ के अनुसार, बाकी निगरानी केंद्र पर्याप्त आंकड़ा उपलब्ध कराने में विफल रहे. आंकड़ों के अनुसार, राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 392 दर्ज किया गया, जो दिवाली के प्रदूषण के स्तर से बेहद खराब है. राज्य के कई इलाकों जैसे RK पुरम, पंजाबी बाग, नेहरू नगर और आनंद विहार में गंभीर प्रदूषण स्तर (AQI 400 से ऊपर) दर्ज किया गया.
दिल्ली-NCR में फिरसे बढ़ा प्रदुषण का बोल बाला, GRAP की चौथी स्टेज हुई लागू
एसीआर के गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा-ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद में भी वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खराब बना हुआ है. नोएडा में बुधवार सुबह AQI का स्तर 339 रहा. वहीं, ग्रेटर स्तर में AQI 312 दर्ज किया गया. गाजियाबाद की बात करें तो यहां AQI 362 रहा. गुरुग्राम और फरीदाबाद में वायु का स्तर क्रमश: 322 और 369 दर्ज किया गया. बता दें कि हाल ही में हुई बारिश के बावजूद दिल्ली में सोमवार से प्रदूषण के स्तर में वृद्धि दर्ज की गई. दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में धुंध छाई रही. लोगों ने दिवाली के दौरान प्रतिबंध के बावजूद जमकर पटाखे फोड़े.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।