(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा-‘यह कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में। लोकतंत्र खतरे में नहीं बल्कि आपका परिवार खतरे में हैं।’ यूपी के कौशांबी में उन्होंने कहा-सोनिया जी हों, राहुल जी हों या कोई भी हों मोदी जी को गाली गलोज के कीचड़ के अंदर कमल को और मजबूत कर खिलाया है। आपने इस लोकतंत्र को जातिवाद, परिवारद और तुष्टिकरण के तीन नाखूनों में घेर कर रखा है। उन्होंने आगे कहा-‘कल ही संसद समाप्त हुई। आज़ादी के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि देश के बजट सत्र में चर्चा करे बिना संसद समाप्त हुई हो। विपक्ष के नेताओं ने सदन को चलने नहीं दिया। इसका कारण कि राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किया गया… राहुल गंधी इस सज़ा को चुनौती दें। आपने संसद के वक्त को बली चढ़ा दिया है।’ अमित शाह ने कहा कि लोकसभा की सदस्यता से राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर संसद की कार्यवाही बाधित करने के लिए देश विपक्षी दलों को कभी माफ नहीं करेगा