(न्यूज़लाइवनाउ-USA) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर नाराज नज़र आए हैं। यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को लेकर ट्रंप ने तीखी प्रतिक्रिया दी और पुतिन के दोहरे रवैये पर सवाल उठाए।
ट्रंप ने कहा कि वह (पुतिन) मीठी-मीठी बातें करते हैं, लेकिन रात के सन्नाटे में निर्दोष लोगों पर बमबारी करते हैं। ट्रंप और पुतिन के बीच पहले कई बार लंबी बातचीत हो चुकी है, कुछ बार तो घंटों तक फोन पर चर्चा हुई, लेकिन युद्ध खत्म करने को लेकर कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया।
‘पुतिन से बेहद निराश हूं’
फीफा वर्ल्ड कप फाइनल के बाद न्यू जर्सी लौटे ट्रंप ने मीडिया से कहा, “मैं पुतिन के व्यवहार से बेहद खफा हूं। वे बातों में बहुत माहिर हैं, पर जब कार्रवाई की बात आती है, तो रात के अंधेरे में मिसाइलें बरसाते हैं। यह हमें किसी भी सूरत में मंज़ूर नहीं है।
जब ट्रंप से पूछा गया कि अमेरिका यूक्रेन को क्या मदद देने जा रहा है, तो उन्होंने कहा, “हम उन्हें पैट्रियट सिस्टम भेजेंगे, जिसकी उन्हें बेहद ज़रूरत है।” उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि कितनी संख्या में यह मिसाइल सिस्टम भेजा जाएगा, लेकिन यह ज़रूर बताया कि अमेरिका हथियारों के जरिये यूक्रेन की सहायता करेगा। बता दें कि पैट्रियट सिस्टम अमेरिका का एक शक्तिशाली और आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसकी मांग यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ट्रंप से मुलाकात के दौरान की थी।
अपने कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने यह साफ कहा था कि रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कई स्तरों पर बातचीत की कोशिशें कीं। पुतिन से सीधी वार्ताएं भी हुईं, और उनका विशेष दूत मास्को भेजा गया। लेकिन बावजूद इसके, युद्धविराम पर सहमति नहीं बन सकी।
पुतिन का साफ कहना है कि वह यूक्रेन को NATO का सदस्य नहीं बनने देंगे। इसी बीच यूक्रेन की ओर से रूस के एक प्रमुख एयरबेस पर हमला हुआ जिसमें कई लड़ाकू विमान और S-400 डिफेंस सिस्टम तबाह हो गए। इसके बाद पुतिन का रुख और सख्त हो गया और कीव पर मिसाइल हमले तेज़ कर दिए गए। इसी हमले के बाद से संघर्ष विराम की बातचीत ठप हो गई।