मणिपुर में भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 4.8 की तीव्रता आंकी गई

मणिपुर में भूकंप से धरती कांप उठी है। मणिपुर के मोइरांग में रविवार की रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.8 मापी गई। भूकंप से धरती कांपते ही लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई। नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी (NCS) यानी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। NCS ने बताया कि मोइरांग के 66 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में शनिवार रात 11:42 बजे आए भूकंप की गहराई 94 किमी थी। इससे पहले उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप की खबर सामने आई थी। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई थी। पिथौरागढ़ से करीब 23 किलोमीटर दूर आज सुबह 8.58 बजे धरती हिली। इस भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। बता दें, मणिपुर के मोइरांग में इससे पहले 12 जुलाई को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई थी। भूकंप की गहराई 10 किमी थी।

Uttarakhand
Comments (0)
Add Comment