म्यांमार में भूकंप थमने का नाम नहीं ले रहा, फिर एक बार भूकंप के झटके, 5.5 तीव्रता रही

म्यांमार में भूकंप थमने का नाम नहीं ले रहा, फिर एक बार भूकंप के झटके, 5.5 तीव्रता रही

(न्यूज़लाइवनाउ-Myanmar) म्यांमार में भूकंप थमने का नाम नहीं ले रहा। म्यांमार में फिर से भूकंप के झटके महसूस हुए जिससे सड़के कांपी।

म्यांमार में भूकंप थमने का नाम नहीं ले रहा। म्यांमार में फिर से भूकंप के झटके महसूस हुए जिससे सड़के कांपी। म्यांमार के लोगों के मन में डर बैठ गया है वहा की धरती 28 मार्च के बाद से कांप रही है जिसने लोगों के मन दहशत फैला दी है।

ये भी पढ़े: म्यांमार के भूकंप के बाद अब भारत को अलर्ट मोड पे रहने की जरूरत

हालही में म्यांमार के भूकंप की वजह से 3 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। आज सुबह 5.5 तीव्रता के करीब भूकंप के झटके मध्य म्यांमार के एक छोटे से शहर मीकटिला में महसूस किये गए है।

ये भी पढ़े: Thailand: थाईलैंड में खतरनाक भूकंप के झटके, तीव्रता 7.7 जिससे 20 लोगों की हुई मौत

अभी भी म्यांमार में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है साथ ही चारों और फैले मलबे को हटाने का प्रयास भी जारी है। बतया जा रहा है आज यानी रविवार सुबह जो भूकंप आया था वो करीब 20 किलोमीटर की गहराई में आया था।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

deathsearthquakemyanmar