एक तरफ Parineeti Chopra की शादी की तैयारियां चल रही हैं वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म Mission Raniganj का प्रमोशन भी कर रही हैं

न्यूज़लाइवनाउ – शादी की तैयारियों के बीच Mission Raniganj का प्रमोशन करने अक्षय कुमार के साथ पहुंचीं Parineeti Chopra, ब्लैक आउटफिट में लगीं बेहद खूबसूरत

एक तरफ Parineeti Chopra की आप नेता राघव चड्ढा संग शादी की तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही हैं वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म Mission Raniganj का प्रमोशन भी कर रही हैं. अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म मिशन रानीगंज जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिलहाल फिल्म की स्टारकास्ट इसका जमकर प्रमोशन कर रही है.

अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा मिशन रानीगंज के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. रियल लाइफ घटना पर बेस्ड मिशन रानीगंज में परिणीति चोपड़ा और अक्षय कुमार ने लीड रोल प्ले किया है.टीनू सुरेश देसाई के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा फिल्म के प्रमोशन के लिए पूजा एंटरटेनमेंट के ऑफिस पहुंचे थे. इस दौरान दोनों स्टार्स काफी स्टाइलिश लुक में नजर आए. अक्षय और परीणीति ने एक साथ कैमरे के लिए भी जमकर पोज दिए. बता दें कि इससे पहले ये जोड़ी फिल्म केसरी में भी नजर आई थी.

Parineeti Chopra मिनिमल मेकअप में काफी खूबसूरत लग रही थीं

लुक की बात करें तो जल्द ही आप नेता राघव की दुल्हनियां बनने वाली परीणीति ने खुद को ब्लैक काफ्तान के साथ स्टाइल किया था. उनके इस काफ्तान पर गोल्डन जरी वर्क किया हुआ था और इसे उन्होंने व्हाइट पैंट के साथ पेयर किया था. परीणीति ने मैचिंग हिल्स कैरी की थी और अपने बालों की पोनी बनाई हुई थी. एक्ट्रेस मिनिमल मेकअप में काफी खूबसूरत लग रही थीं.

ब्राइड टू बी परीणीति के चेहरे का ग्लो देखते ही बन रहा था. इस दौरान उन्होंने स्माइल के साथ कैमरे के लिए तस्वीरें क्लिक कराईं. वहीं अक्षय कुमार भी अपनी मूवी के प्रमोशन के दौरान काफी हैंडसम लग रहे थे. बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने भी ऑल ब्लैक लुक कैरी किया था. अक्षय कुमार ने ब्लैक टीशर्च और ब्लैक पैंट के साथ व्हाइट स्नीकर्स पेयर किए थे और ब्लैक चश्मा लगाया हुआ था. इस लुक में एक्टर काफी हैंडसम लग रहे थे.

बता दें कि मिशन रानीगंज जसवंत गिल की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है. हाल ही में इसका टीजर रिलीज किया गया था जिसे लोगों का काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला था. रियल लाइफ हीरो जसवंत गिल ने 1989 में रानीगंज कोल्ड फील्ड्स में फंसे कई खनिकों की जिंदगी बचाई थी. फिल्म में अक्षय ने जसवंत सिंह की भूमिका निभाई है.

Mission RaniganjParineeti Chopra