चुनावी प्रचार थमा, अब दूसरे चरण की बारी—11 नवंबर को 122 सीटों पर पड़ेगा मतदान

(न्यूज़लाइवनाउ -Bihar) बिहार में दूसरे चरण के चुनाव से पहले प्रचार अभियान पर पूरी तरह रोक लग गई है। वोटिंग की तैयारियां लगभग अंतिम चरण में हैं। प्रचार के आख़िरी दिन सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। मतदान प्रक्रिया में किसी भी तरह की बाधा न आए, इसके लिए चार लाख से अधिक सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जा रही है।

इन विधानसभा क्षेत्रों में शाम 4 बजे तक मतदान

कटोरिया, बेलहर, चैनपुर, चेनारी, गोह, नवीनगर, कुटुंबा, औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी के 36 बूथ, बोधगया के 200 बूथ, रजौली, गोविंदपुर, सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शाम 4 बजे तक कराया जाएगा।

वहीं बोधगया के 106 बूथों पर मतदान का समय शाम 5 बजे तक रहेगा। इन सभी केंद्रों पर सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती के निर्देश जारी किए गए हैं।

दूसरे चरण में कुल कितने मतदाता और उम्मीदवार?दूसरे चरण में कुल 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं—

पुरुष: 1165

महिला: 136

थर्ड जेंडर: 1

वहीं कुल 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे—

पुरुष मतदाता: 1 करोड़ 95 लाख

महिला मतदाता: 1 करोड़ 74 लाख

दिव्यांग मतदाता: 4 लाख 4 हजार

सर्विस वोटर: 63,373

थर्ड जेंडर वोटर: 943

एनआरआई: 43

18–19 वर्ष आयु वर्ग: 7,69,35

बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने कहा, “दूसरे चरण की सुरक्षा व्यवस्थाएं पहले चरण से और अधिक मजबूत की गई हैं। जिन जिलों में मतदान होना है, उनमें कई भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे हुए हैं। इसके अलावा कई जिले अन्य राज्यों की सीमाओं से भी सटे हैं। ऐसे क्षेत्रों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं और पड़ोसी राज्यों के डीजीपी से समन्वय भी स्थापित किया गया है।”

1,650 कंपनियां सुरक्षा में तैनात

डीजीपी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा एक दिन पहले ही पूरी तरह सील कर दी गई थी। आज अंतरराज्यीय सीमाओं को भी बंद कर दिया जाएगा। सीमावर्ती इलाकों में चेकपोस्ट सक्रिय कर दिए गए हैं, जहां संयुक्त तलाशी अभियान चलेगा।इस चरण में 1,650 अर्धसैनिक बल की कंपनियां तैनात होंगी। इसके साथ ही संबंधित जिलों में राज्य पुलिस बल भी व्यापक स्तर पर लगाया जाएगा। घुड़सवार दल समेत सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं।

Assembly electionBihar ElectionsElection 2025