न्यूज़लाइवनाउ – ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने अनुमान लगाया है कि अडानी एंटरप्राइजेस के शेयर इस साल 20 फीसदी ऊपर जा सकते हैं. अडानी ग्रुप को सबसे ज्यादा फायदा उनके नए बिजनेस से होगा. इनमें एयरपोर्ट और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे सेक्टर शामिल हैं. जेफरीज ने कहा है कि अडानी एंटरप्राइजेस (Adani Enterprises) का ऑपरेटिंग प्रॉफिट वित्त वर्ष 2026 तक दोगुना और वित्त वर्ष 2028 में 3 गुना हो सकता है. इससे पहले जेफरीज ने गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी एंटरप्राइजेस में निवेश की सलाह दी थी.
Jefferies Report: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने कहा है कि अडानी ग्रुप को सबसे ज्यादा फायदा नए बिजनेस से होगा. इसमें ग्रीन हाइड्रोजन, एयरपोर्ट, डाटा सेंटर, रोड और कॉपर बिजनेस शामिल हैं.
रिटर्न 342 फीसदी रहा
जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अडानी ग्रुप के ग्रीन हाइड्रोजन, एयरपोर्ट, डाटा सेंटर, रोड और कॉपर बिजनेस में इंडस्ट्री लीडर बनने की पूरी संभावना है. स्टॉक का 3 साल का रिटर्न 342 फीसदी रहा है. एक साल में कंपनी ने 85 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी के स्टॉक 3 महीने में 43 फीसदी बढ़ चुके हैं. हिंडनबर्ग रिपोर्ट के चलते आई समस्या से पहले कंपनी के शेयर 4100 रुपये के स्तर से ऊपर चले गए थे. जैफरीज ने स्टॉक में 3800 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है.
कंपनी का स्टॉक मंगलवार को 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 3179 के स्तर पर बंद हुआ था. बुधवार को यह आगे बढ़कर 3196 रुपये पर कारोबार कर रहा था. आगे स्टॉक में 19 फीसदी से ज्यादा बढ़त का अनुमान है. जेफरीज ने अडानी एंटरप्राइजेस में निवेश की सलाह देते हुए कहा था कि कंपनी ने कई कारोबार को बढ़ाया है. जेफरीज के मुताबिक, एयरपोर्ट और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे नए कारोबार की मदद से कंपनी को आगे तेज ग्रोथ में मदद मिलेगी. जेफरीज ने कंपनी के स्टॉक में निवेश की सलाह जारी की है.
ये भी पढ़े: चीनी कंपनियां घबरा रही भारत में प्लांट लगाने से, श्याओमी ने बताया – इस कारण लग रहा डर
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के मुताबिक, अडानी एंटरप्राइजेस पहले ही कई कारोबार विकसित कर डिमर्जर के जरिए में एक नई कंपनी के रूप में स्थापित कर चुकी है. भारत में ग्रीन हाइड्रोजन और एयरपोर्ट सेक्टर में अभी काफी संभावनाएं हैं. अडानी ग्रुप फिलहाल 8 एयरपोर्ट का संचालन करता है. जैफरीज का अनुमान है कि अडानी एंटरप्राइजेस का एबिटडा वित्त वर्ष 2023 के मुकाबले वित्त वर्ष 2026 में दोगुना और वित्त वर्ष 2028 में तीन गुना हो सकता है. इसके अलावा ग्रीन एनर्जी की कंपनी के एबिटडा में हिस्सेदारी भी लगातार बढ़ेगी.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. न्यूज़लाइवनाउ की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।