(न्यूज़लाइवनाउ-Syria) लताकिया शहर जो की सीरिया में स्थित है वहा पे हुआ धमाका जिसमे 16 लोगों की मौत हो गई.
इमारत ढह गई
लताकिया एक तटीय शहर है जहा धमाके के बाद इमारत ढह गई. इस घटना की सूचना सीरिया की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने थी. ईमारत ढहने के बाद 18 लोग घायल हुए और साथ ही 16 लोगों की मौत हो गई.
ये भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर में 2 आतंकवादियों को घेरा, कुपवाड़ा में ये घटना घटी
पैरामेडिक समूह जो की व्हाइट हेल्मेट्स के नाम से प्रचिलित है उनसे खबर मिली की ईमारत से 16 लोगों के शवों को निकला गया. 16 में से 5 महिलाओं के शव बरामद हुए साथ ही 5 बच्चे भी शामिल थे.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।