न्यूज़लाइवनाउ – कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने लुक की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का लुक देखते ही बन रहा है. तस्वीरों में कैटरीना कैफ चमचमाती स्कर्ट और व्हाइट शर्ट पहने नजर आईं.
Red Sea Film Festival: कैटरीना कैफ हमेशा ही अपने लुक लेकर तारीफें बटौरती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस रेड सी फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने अपने लुक्स से सभी को इंप्रेस किया है. इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक टाई भी पहनी हुई थी. एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर अपनी इसी बॉसी लुक में पहुंची. जहां उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. एक्ट्रेस का ये बॉसी लुक देख उनके फैंस भी उन पर फिदा हो गए हैं. फैंस पोस्ट पर कमेंट कर जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.
फैंस ने किये कमैंट्स
एक यूजर ने लिखा- ‘शीला वापस आ गई है’. दूसरे यूजर ने कमेंट किया- सितारें इतने नहीं चमकते जितनी की आप’ एक और यूजर ने लिखा- कैटरीना को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म की जरूरत नहीं है बल्कि इंंटरनेशनल प्लेटफॉर्म को उनकी जरूरत है. इसी तरह तमाम फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़े: किंग खान ने बयां किया अपना दर्द, ‘डंकी’ के नए गाने ने शाहरुख को दिलाई अपने घर की याद
बता दें कि, इस इवेंट में कैटरीना कैफ ने फ्रीडा पिंटो के साथ भी पोज दिया. इस दौरान फ्रींडा ऑरेंज ड्रेस में काफी प्यारी लगीं. कैटरीना ने इस इवेंट में और भी कई हॉलीवुड सितारों के साथ जमकर पोज दिए. वर्क फ्रंट की बात करें तो, कैटरीना कैफ हाल ही में सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 में नजर आई हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।