(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): गाजियाबाद में 16 जून को बाग से 95 पेटी आम लूटे गए थे। 20 जून को पुलिस ने 90 पेटी आम बरामद किए और 4 आरोपी जेल भेज दिए। अब इस केस में नया मोड़ आ गया है। मोदीनगर कस्बे की मंडी के आढ़ती और किसानों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ये आम जबरन उठाकर ले गई और प्रेस कॉन्फ्रेंस में पेश कर दिए। ये आम चोरी वाले नहीं थे। किसानों-आढ़तियों ने सोमवार को मंडी में हड़ताल करने और पुलिस कमिश्नर से मिलने की बात कही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने मंडी में जो आम बेचे थे, वही बरामद किए गए हैं। आढ़तियों ने पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। चेतावनी दी है कि कार्रवाई न होने पर मंडी बंद की जायेगी।
16 जून को थानाक्षेत्र निवाड़ी में पैंगा मार्ग बदमाशों ने हथियारों के बल पर आम के बाग तीन मजदूरों को बंधक बनाकर 95 क्रेट आम की लूट ली थी। पुलिस ने चार दिन पहले दो बदमाश, पिकअप चालक व आम खरीदने वाले मेहराज को गिरफ्तार वारदात का खुलासा किया था। शनिवार को हापुड़ मार्ग स्थित नवीन फल व सब्जी मंडी परिसर में आढ़तियों ने प्रेसवार्ता की। आढ़ती मेहराज ने बताया कि पुलिस ने जिन आम को चोरी का बताकर वारदात का खुलासा किया था। वह आम मंडी समिति में नियमानुसार खरीदे गये थे, जिसका रिकार्ड भी है। पुलिस द्वारा बरामद दिखाई गई आम की 90 क्रेट में 36 क्रेट तीन बाग ठेेकेदार सन्नी निवासी फरीदनगर, रहीसुददीन निवासी जहांगीरपुर व दाऊद निवासी ईशापुर की है। आरोप है कि निवाड़ी पुलिस वारदात के खुलासे के लिए जबरन आम की क्रेट उठाकर कर ले गई। मंडी समिति के अध्यक्ष जोगेश नेहरा का कहना है कि मंडी में आए माल की आवक दर्ज होती है, आढ़ती को पता नहीं होता माल चोरी का है या लूट का है। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई के विरोध में मंडी समिति को जल्द एक दिन के लिए बंद रखा जायेगा। जनपद में बात कर मंडियों को बंद कराया जायेगा। भाकियू नेता पप्पी नेहरा आदि मौजूद रहे। एसीपी रितेश त्रिपाठी का कहना है कि पकड़े गए चोरों से पूछताछ के बाद ही आढ़ती मेहराज के यहां से आम बरामद किये गये थे। पुलिस पर लगाए गए आरोप निराधार है। पुलिस ने वारदात का सही खुलासा किया है।