न्यूज़लाइवनाउ – दाता सिंह खनोरी बॉर्डर पर दो पुलिसकर्मी और एक प्रदर्शनकारी के घायल होने की सूचना है, जो उपचाराधीन है.
Farmer Protest: किसानों के दिल्ली कूच के दौरान कई तरह की खबरें और अफवाहें फैल रही हैं. इस बीच 23 साल के एक युवक की मौत की खबर भी सामने आ रही है, जिसे हरियाणा पुलिस ने अफवाह बताया है. हरियाणा पुलिस ने साढ़े तीन बजे ट्वीट कर साफ किया कि अब तक किसी की मौत की कोई जानकारी उन्हें नहीं है.
ये भी पढ़े: Farmers Protest के चलते किसानों ने खारिज किया सरकार का प्रस्ताव, दे दिया अल्टीमेटम
पुलिस ने इसे अफवाह बताया है. ट्वीट में हरियाणा पुलिस की तरफ से कहा गया है, ‘अभी तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार आज किसान आंदोलन में किसी भी किसान की मृत्यु नहीं हुई है. यह मात्र एक अफवाह है. दाता सिंह खनोरी बॉर्डर पर दो पुलिसकर्मी और एक प्रदर्शनकारी के घायल होने की सूचना है जो उपचाराधीन है.’
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।