बाप ने की बेटी के हत्या 2 दिनों से थी लापता, बाइक से बांध कर पूरे गांव में घसीटा

थाना जंडियाला के अंतर्गत एक गांव में बेरहम बाप ने अपनी 16 साल की बेटी की बेदर्दी से हत्या कर दी। मामला ऑनर कीलिंग का बताया जा रहा है। घटना ब्यास रोड पर स्थित टांगरा के गांव मुच्छल की है। जानकारी के अनुसार बेटी दो दिनों से घर से लापता थी। इस दौरान परिवार के लोगों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। मगर गुरुवार की दोपहर अचानक ही वह घर लौट आई। खफा पिता ने तेजधार हथियार से बेटी का कत्ल कर दिया और शव को मोटरसाइकिल के पीछे बांध कर पूरे गांव में घुमाया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

 (एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): पंजाब के अमृतसर जिले के थाना जंडियाला के अंतर्गत एक गांव में बेरहम बाप ने अपनी 16 साल की बेटी की बेदर्दी से हत्या कर दी। मामला ऑनर कीलिंग का बताया जा रहा है। घटना ब्यास रोड पर स्थित टांगरा के गांव मुच्छल की है। जानकारी के अनुसार बेटी दो दिनों से घर से लापता थी। इस दौरान परिवार के लोगों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। मगर गुरुवार की दोपहर अचानक ही वह घर लौट आई। खफा पिता ने तेजधार हथियार से बेटी का कत्ल कर दिया और शव को मोटरसाइकिल के पीछे बांध कर पूरे गांव में घुमाया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

आरोपी पिता ने बेटी की बेहरमी से हत्या करने के बाद शव को मोटरसाइकिल के पीछे बांधकर पूरे गांव में घुमाया। इसके बाद लाश को रेलवे लाइन पर फेंक दिया।इस घटना के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत है। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतक लड़की की मां ने बताया कि दो दिन घर से गायब रहने के बाद आज (गुरुवार) को जैसे ही वह घर लौटी तो उसके पति ने बाल पकड़ कर लड़की को घसीटा और बाहर ले गया। उसे भी पता नहीं चला कि वह बेटी को कहां ले गया। जीआरपी थाना प्रभारी बलबीर सिंह घुम्मन ने बताया कि मुच्छल गांव के निहंग दलबीर सिंह ने यह दिल दहला देने वाले हत्याकांड को अंजाम दिया। तरसिक्का थाने में केस दर्ज किया गया है। तरसिक्का थाना प्रभारी अवतार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरु कर दी गई है। आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

crimepolice