(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक इमारत में भीषण आग लगने की खबर है। बताया जा रहा है कि यह आग काफी भीषण है। इसकी भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिडनी शहर में हुए इस अग्निकांड से 7 मंजिला बिल्डिंग के गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया है।साथ ही आग आसपास की इमारतों में भी फैलने की आशंका है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासन ने ऐहतिहात बरतते हुए आसपास के इलाकों को खाली करा लिया है। बड़ी संख्या में फायर फाइटर और दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुटे हैं। गनीमत है कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
यह आग ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में लगी है। धू धू करके जलती इमारत से निकला काला धुआं बहुत दूर से भी देखा जा सकता है। जानकारी के अनुसार यह आग इतनी भयावह है कि इसके आसपास की बिल्डिंग्स में भी फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। इमारत के आसपास की रिहायशी इलाकों में आग फैलने की आशंका है। फिलहाल 100 से भी अधिक दमकल वाहन और 20 गाड़िया मौके पर आग बुझाने में लगी हुई हैं।