पंजाब में बाढ़ से तबाही, 51 लोगों की मौत, मलबे में दबे कई मकान

(न्यूज़लाइवनाउ–Punjab) पंजाब की स्थिति दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। बाढ़ में अब तक 51 लोगों की जान जा चुकी है और राज्यभर में कई मकान पूरी तरह तबाह हो गए हैं।

पंजाब के अमृतसर ज़िले के गाँव लोधी गुज्जर की गलियों और घरों में आज भी घुटनों तक पानी भरा है। रावी नदी के कहर ने यहाँ की ज़िंदगी को गहरे ज़ख़्म दिए हैं और लोगों की उम्मीदों को डुबो दिया है।

लोगों के दिलों में बैठा खौफ़

हालाँकि जलस्तर चार फीट से घटकर अब दो फीट रह गया है, लेकिन मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बाढ़ का पानी अगले कुछ दिनों में उतर भी जाए, तो भी तबाही के निशान और लोगों के दिलों में बैठा खौफ़ आसानी से मिटने वाला नहीं है।

यहाँ के लोगों को अब केवल राहत सामग्री नहीं, बल्कि एक मज़बूत सहारे और स्थायी समाधान की ज़रूरत है। गाँव की टूटी सड़कों, बिखरे मलबे और दीवारों पर पड़े पानी के गहरे निशान किसी भयावह सपने की तरह दिखाई देते हैं।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Punjab FloodPunjab Newsweather update