विदेश मंत्री एस जयशंकर- पाकिस्तान अपनी मुश्किलों के लिए खुद जिम्मेदार

एशिया इकोनॉमिक डायलॉग में मीडिया के सवालों का देते हुए जब विदेश मंत्री से पुछा गया कि पाकिस्तान की इकोनॉमी बेहद खस्ताहाल है और क्या भारत को इस वक्त पाकिस्तान की मदद नहीं करनी चाहिए। इसका जवाब देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान अपनी मुश्किलों के लिए खुद जिम्मेदार है।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): एशिया इकोनॉमिक डायलॉग में मीडिया के सवालों का देते हुए जब विदेश मंत्री से पुछा गया कि पाकिस्तान की इकोनॉमी बेहद खस्ताहाल है और क्या भारत को इस वक्त पाकिस्तान की मदद नहीं करनी चाहिए। इसका जवाब देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान अपनी मुश्किलों के लिए खुद जिम्मेदार है। एक प्रोग्राम के दौरान फॉरेन मिनिस्टर ने कहा- अगर आप टेररिज्म इंडस्ट्री चलाएंगे तो इस तरह की बड़ी दिक्कतें तो आएंगी ही। जहां तक उसको मदद देने का सवाल है तो हम सबसे पहले ये देखेंगे कि भारत के लोग इस बारे में क्या सोचते हैं।

जयशंकर गुरुवार को एशिया इकोनॉमिक डायलॉग में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। यह इवेंट फॉरेन मिनिस्ट्री ने ही ऑर्गेनाइज किया था। पाकिस्तान को छोड़कर तमाम पड़ोसी देशों के डेलिगेशन और मिनिस्टर्स यहां मौजूद थे। दिवालिया होने की कगार पर खड़े पाकिस्तान की इकोनॉमी और पॉलिटिक्स पर भारतीय विदेश मंत्री से कुछ सवाल पूछे गए। एक ऐसे ही सवाल पर जयशंकर ने कहा- ऐसा कोई भी देश मुश्किलें दूर करके तरक्की नहीं कर सकता, जिसकी बेसिक इंडस्ट्री ही टेररिज्म हो। इसके बाद उनसे पूछा गया- पाकिस्तान के इस वक्त जो हालात हैं, उनमें भारत को उसकी मदद नहीं करनी चाहिए? भारत ने श्रीलंका को इसी तरह के हालात में हर तरह की मदद दी थी।

जवाब में फॉरेन मिनिस्टर ने कहा- असली मुद्दा आतंकवाद का है और भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में यही सबसे बड़ा अड़ंगा है। भारत इस मसले को कैसे नजरअंदाज कर सकता है। अगर पाकिस्तान में इसी तरह टेररिज्म इंडस्ट्री चलती रहेगी तो उसकी मुश्किलें खत्म नहीं होंगी। रही बात भारत उसे कैसे मदद करे तो मैं साफ कर देना चाहता हूं कि इसके पहले मुझे अपने देश के लोगों की भावनाएं भी समझनी होंगी। मुझे ये समझना होगा कि मेरे देशवासी पाकिस्तान की मदद को लेकर क्या सोचते हैं। और इससे ज्यादा मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है, क्योंकि देश के लोगों का जवाब तो आपको मालूम ही है।

politicsterrorism
Comments (0)
Add Comment