Gadar 2 Collection: बस इतना किया कलेक्शन

न्यूज़लाइवनाउ – बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी सनी देओल की गदर 2, बस इतना किया कलेक्शन.

Gadar 2 की चमक फींकी पड़ती जा रही है

गदर 2 में सनी देओल ने तारा सिंह बनकर सभी का खूब दिल जीता है. ये फिल्म इस साल की सबसे जल्दी 500 करोड़ कमाने वाली फिल्मों में से एक बन गई है. गदर 2 ने अपने नाम कई रिकॉर्ड किए हैं जिसकी वजह से ये हर जगह छाई रही. फिल्म को रिलीज हुए 1 महीना होने वाला है और अब इसका डाउनफॉल शुरू हो गया है.

सनी देओल (Sunny Deol) की गदर 2 (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर अपना खूब जलवा दिखाया है लेकिन अब ये चमक फींकी पड़ती जा रही है. गदर 2 के कलेक्शन में गिरावट आ रही है. 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बाद से फिल्म के कलेक्शन में एक दम गिरावट आ गई है. वीकडेज पर फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही है. गदर 2 का अब 26वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. जिसे देखकर कहा जा सकता है फिल्म की हालत बॉक्स ऑफिस पर काफी खराब हो गई है. आपको गदर 2 के 26वें दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.

किया इतना कलेक्शन किया अब तक Gadar 2 ने 

Gadar 2 ने सोमवार को कुछ खास बिजनेस नहीं किया था. और अब मंगलवार को भी कलेक्शन में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक गदर 2 ने 26वें दिन 2.6 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 506.2 करोड़ हो गया है. फिल्म का जैसा हाल है उसे देखकर लगता है कि 550 करोड़ का गदर 2 का सपना, सपना ही रहने वाला है.

7 सितंबर को शाहरुख खान की जवान सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. जवान के आते ही गदर 2 का पत्ता साफ होना तय है. जवान ने रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. एडवांस बुकिंग कलेक्शन के मामले में जवान ने गदर 2 को पीछे छोड़ दिया है. SRK की जवान ओपनिंग डे पर भी अच्छा बिजनेस करने वाली है.