हालही में Bigg Boss 17 की कंटेस्टेंट Ankita Lokhande के प्रेग्नेंट होने की अफवाह उड़ रही है, Navid Sole ने एक्ट्रेस की प्रेग्नेसी पर किया बड़ा खुलासा

न्यूज़लाइवनाउ – बिग बॉस का 17वां सीजन टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. सलमान खान के इस रियलिटी शो में टीवी जगत से लेकर यूट्यूबर और रैपर भी नजर आ रहे हैं. वहीं पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे शो में अपने पति विक्की जैन के साथ नजर आ रही हैं. वहीं अंकिता लोखंडे ने हाल ही में कहा था कि उनकी तबियत ठीक नहीं है और बिग बॉस 17 के घर में उन्होंने प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने का खुलासा कर सभी को चौंका दिया था.

बिग बॉस के घर में हाल ही में अंकिता ने खुलासा किया था कि उनका प्रेग्नेंसी टेस्ट हुआ है. वहीं अब शो से बाहर हुए नवीद सोले ने एक्ट्रेस के प्रेग्नेंसी को लेकर बड़ा हिंट दिया है. बिग बॉस के घर में ये कपल काफी सुर्खियां बटोर रहा है. हालांकि अभी तक उनके प्रेग्नेंसी रुमर्स पर कोई अपडेट नहीं है, लेकिन हाल ही में बिग बॉस से एविक्ट हुए नवीद सोले ने अंकिता की प्रेग्नेंसी को लेकर बड़ा हिंट दिया है.

नवीद सोले ने प्रेग्नेंसी पर दिया हिंट

नवीद सोले हाल ही में बिग बॉस 17 के घर से बाहर हो गए थे. सलमान खान के रियलिटी शो से बाहर आने के बाद नवीद ने कईं शॉकिंग खुलासे किए हैं. उन्होंने अभिषेक को अपनी क्रश बताया. वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक नवीद ने अंकिता के प्रेग्नेंसी रुमर्स पर भी बात की. नवीद ने मेंशन किया कि चीजें “पॉजिटिव दिशा” में आगे बढ़ रही हैं और कहा कि अंकिता घर में बच्चों के नाम पर भी चर्चा कर रही हैं.

उन्होंने कहा, “देखिए, अभी, सब कुछ पॉजिटिव डायरेक्शन में आगे बढ़ रहा है और मैं इसे लेकर बहुत एक्साइटेड हूं. अंकिता ने मुझसे वादा भी किया कि वह बच्चे का नाम रखने में मेरी मदद लेगी. हमने हिंदी और वेस्टर्न नामों को मिक्स करने की प्लानिंग बनाई है. मेरे दिमाग में कुछ नाम हैं, लेकिन मैं उन्हें तभी शेयर करूंगा जब सही समय होगा.”

ये भी पढ़े: International Emmy Award 2023: एकता कपूर ने जीता इंटरनेशनल अवॉर्, बोलीं-‘ भारत मैं आपका एमी घर ला रही हूं’

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में बिग बॉस के एक एपिसोड में अंकिता अपने पति विक्की जैन को अपने मूड स्विंग्स को लेकर बात करती हुई नजर आई थीं. अंकिता ने कहा था. “मेरे को लग रहा है मैं बीमार हूं, मेरे को फीलिंग आ रही है अंदर से. मैं ठीक नहीं हूं. मुझे पीरियड नहीं आ रहा है, मुझे घर जाना है. अंकिता ने उस समय खुलासा किया था कि उनका प्रेग्नेंसी के लिए ब्लड टेस्ट हुआ था.”

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Ankita LokhandeBigg Boss 17Navid SoleSalman Khan