(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): शनिवार को हांगकांग की विमान सेवा कैथे पैसिफिक की एक फ्लाइट को तकनीकी दिक्कतों के चलते इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने से रोक दी गई। वहीं, इमरजेंसी निकासी के दौरान 11 यात्री घायल हो गए। एयरलाइन ने बताया कि हांगकांग से लॉस एंजिलिस जा रही फ्लाइट CX880 तकनीकी समस्या के बाद गेट पर लौट आई, जिसके चलते चालक दल को उड़ान रद्द करनी पड़ी।
फ्लाइट में 17 क्रू मेंबर और 293 यात्री सवार थे। चालक दल की ओर से तकनीकी समस्या का पता चलने के बाद विमान की उड़ान रद्द की गई। एयरलाइन ने बताया कि विमान में सवार यात्रियों को चोटें गेट पर एहतियाती निकासी के दौरान हुईं। यात्रियों को विमान से बाहर निकालने के लिए पांच एस्केप स्लाइड का इस्तेमाल किया गया। एयरलाइन ने कहा, “अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती 11 यात्रियों में से 9 को छुट्टी दे दी गई है। हमारे सहयोगी अस्पताल में भर्ती दो अन्य यात्रियों और उनके परिवारों को सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे।”
मीडिया रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया कि विमान का एक टायर अत्यधिक गर्म हो गया, जिससे वह फट गया और निकासी के लिए इमरजेंसी द्वार खोला गया। इस दौरान विमान से नीचे उतरने के दौरान कुछ यात्री घायल हो गए। वहीं, एयरलाइन ने यात्रियों को हुई परेशानी के लिए माफी मांगी।