IMC 2023: 2022 में 5G लॉन्‍च रहा सबसे तेज, PM Modi भारत को 6G में लीडर बनाने जा रहे

न्यूज़लाइवनाउ – प्रधानमंत्री मोदी ने 100 5जी यूज केस लैब्स शैक्षणिक संस्थानों को प्रदान की, इन लैब्स के जरिए ड्रोन, 5G और 6G टेक्नोलॉजी के विकास में मदद करेंगी. इन लैब्स के जरिए आत्मनिर्भर भारत की प्रगति सुगम होगी. साथ ही भारत का डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन आसान होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 7वीं भारतीय मोबाइल कांग्रेस-2023 का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी देशभर में शैक्षणिक संस्थानों को 100 ‘5जी यूज केस लैब्स’ प्रदान की. भारतीय मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) एशिया का सबसे बड़ा दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी मंच है जो 27 से 29 अक्टूबर, 2023 तक आयोजित होगा.

पीएम ने कहा 2014 में हम देश में मोबाइल इंपोर्ट करते थे, लेकिन आज मोबाइल एक्सपोर्ट करते हैं. उन्‍होंने बताया कि गूगल ने घोषणा की है कि, वो अपने Pixel फोन भारत में बनाएगी.

आने वाला समय बिलकुल ही अलग होगा

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि, जब हम फ्यूचर की बात करते थे, तो अगला दशक या अगली शताब्दी की बात की जाती थी, लेकिन टेक्नोलॉजी के विकास से अब ये बात कुछ ही दिनों में पूरी हो जाती है. पीएम ने कहा आने वाला समय बिलकुल ही अलग होगा, उन्होंने कहा कि देश की भावी पीढ़ी देश की टेक इंडस्ट्री को लीड कर रही है, जो अच्छी बात है. पीएम ने बताया कि, देश में दुनिया के मुकाबले 5G टेक्नोलॉजी सबसे तेज रोल आउट हुई है, इसके बावजूद हम रुके नहीं है.

प्रधानमंत्री ने बताया कि देश में सेमीकंडर चिप की मांग को पूरा करने के लिए सरकार ने 8000 करोड़ रुपये की पीएलआई स्कीम चलाई है, जिसमें दुनिया की कंपनियां भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर सेमीकंडर चिप बना रही हैं. भारतनेट ने 2 लाख ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड से जोड़ा. 75 लाख गरीब बच्चों को अत्याधुनिक तकनीक से जोड़ा. किसी भी क्षेत्र से हमारे युवा जितना ज्यादा जुड़ेंगे फायदा उतना ज्यादा होगा.

इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा साइबर सिक्योरिटी के लिए

पीएम ने बताया कि देश में साइबर सिक्योरिटी के लिए काम किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि G20 की बैठक में दुनिया के लिए साइबर सिक्योरिटी पर चर्चा की गई, जिसमें हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर को सुरक्षित रखने पर विचार विमर्श किया गया, उन्होंने कहा कि सोसायटी को सुरक्षित करने के लिए टेक्नोलॉजी को भी सुरक्षित बनाना होगा. भारत के युवा थॉट लीडर है जिन्हें दुनिया फॉलो करती है, हम यूपीआई में थॉट लीडर हैं, जिसे पूरी दुनिया फॉलो कर रही है, उन्होंने कहा कि हमें टेक्नोलॉजी का भी थॉट लीडर बनना होगा. इसके लिए उन्होंने इंडिया मोबाइल कांग्रेस के सदस्यों को काम करने के लिए प्रेरित किया.

ये भी पढ़े: पाकिस्तानी सीमा के 5 आतंकियों को मार ग‍िराया सुरक्षाबलों ने, जम्मू-कश्मीर में मिली बड़ी कामयाबी

IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने अपनी स्पीच में टेलीकॉम को ‘डिजिटल इंडिया’ का गेटवे बताया. उन्होंने कहा, ‘भारत में बने टेलीकॉम उपकरणों का 70 से ज्यादा देशों में एक्पसोर्ट किया जा रहा है पिछले साल 90,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के मोबाइल एक्सपोर्ट किए गए.’ वैष्णव के मुताबिक, ’10 साल पहले 98% मोबाइल इंपोर्ट होते थे, आज 98% मोबाइल मेड इन इंडिया हैं. दूसरी तरफ दुनिया की सबसे सस्ती डेटा सर्विस भी भारत में ही उपलब्ध है.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

5G6GIMC 2023MODI