(न्यूज़ लाइव नाऊ – उत्तर प्रदेश): गोंडा के धानेपुर थाना क्षेत्र से एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक रात लड़की के भाई ने अपनी बहन को उसके प्रेमी के साथ जिस हालत में देखा, वो ये बर्दाश्त नहीं कर पाया। उसने गुस्से में दो हत्याओं को अंजाम दे दिया। इस पूरी वारदात में लड़की का पिता भी शामिल रहा।
गोंडा में सोमवार देर रात ऑनर किलिंग की दिल दहलाने वाली वारदात हुई थी। यहां प्रेमी-प्रेमिका को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद लड़के की लाश घर से डेढ़ किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में फेंक दी गई थी। जबकि लड़की की लाश को 20 किलोमीटर दूर अयोध्या में रातों-रात दफन कर दिया गया था। इस घटना के बाद पुलिस ने लड़के पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने पिता और भाई को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ की, तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पिता और भाई दोनों को अपनी बेटी की हत्या करने का जरा सा भी पछतावा नहीं है। उनका कहना है, अगर हम उसको नहीं मारते तो वो हमारी इज्जत खत्म कर देती। इसलिए ये करना जरूरी था।
गोंडा के एसपी अंकित मित्तल ने बताया कि दोनों युवक और युवती की आपस में दोस्ती थी। दोनों एक दूसरे से अक्सर मिला जुला करते थे। उन्होंने बताया कि गोंडा के थाना धानेपुर क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की सतीश नामक युवक जिसकी उम्र लगभग 19 -20 साल वह पिछली रात से घर नहीं लौटा है। इस सूचना पर तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर जांच के लिए थाना प्रभारी और उप निरीक्षक को रवाना किया गया।
एसपी ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई। उनके द्वारा जुर्म कुबूल कर लिया गया है। युवती के पिता व भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, युवक के शव का पोस्टमॉर्टम करा दिया गया है।