यूगांडा क्रिकेट टीम ने T20 World Cup 2024 के लिए किया क्वालिफाई, रचा इतिहास

न्यूज़लाइवनाउ – युगांडा अफ्रीका क्वालिफायर्स से टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने वाली बाद दूसरी टीम बनी. यगांडा ने क्वालिफायर के छठे मुकाबले में रवांडा की टीम को 9 विकेट और 71 गेंदें रहते हुए शिकस्त देकर टी20 टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया. क्वालिफायर्स मुकाबलों में युगांडा ने 6 मैचों में से 5 में जीत अपने नाम की.

युगांडा क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए 2024 में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. युगांडा क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए 2024 में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. बीते मंगलवार नामीबिया की टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए अफ्रीका क्वालिफायर्स के ज़रिए क्वालिफाई किया था. वहीं अब युगांडा क्रिकेट टीम ने 2024 के टी20 विश्व कप की ओर कदम बढ़ा दिया है.

रवांडा के खिलाफ खेले गए मुकाबले की बात करें तो पहले बैटिंग के लिए उतरी रवांडा की टीम को युगांडा के गेंदबाज़ों ने सिर्फ 18.5 ओवर में 65 रनों पर ऑलआउट कर दिया. फिर जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए 8.1 ओवर में 1 विकेट पर जीत अपने नाम कर ली.

5 गेंद रहते हुए हराया

वहीं क्वालिफायर के पहले मुकाबले में युगांडा ने तनजानिया को 8 विकेट और 28 गेंद रहते हुए शिकस्त दी. फिर उन्होंने अपना अगला मुकाबला नामीबिया के खिलाफ 6 विकेट से गंवा दिया. हालांकि इसके बाद युगांडा ने कोई मुकाबला नहीं गंवाया. तीसरे मुकाबले में युगांडा ने ज़िम्बाब्वे को 5 विकेट और 5 गेंद रहते हुए हराया. आगे बढ़ते हुए युगांडा की टीम ने चौथे मैच में नाइजीरिया को 9 विकेट और 15 गेंद रहते हुए धूल चटाई. फिर पांचवें मुकाबले में केन्या से 33 रनों से और छठे में रवांडा को 9 विकेट से रौंद खुद को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के योग्य बनाया. इस तरह पिछले लगातार चार मुकाबलों में युगांडा ने जीत हासिल की.

ये भी पढ़े: Neeraj Chopra ने हालही में बिजनेस की दुनिया में रखा कदम, किया स्टार्टअप में इनवेस्ट

वेस्टइंडीज, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान, नामीबिया, युगांडा.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

T20 World Cup 2024Uganda cricket team