(न्यूज़लाइवनाउ-Uttarakhand) उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर ज़िले के काशीपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक निजी विद्यालय में कक्षा 9 के विद्यार्थी ने अपने गुरु पर तमंचे से फायरिंग कर दी।
गोली शिक्षक के दाहिने कंधे के नीचे जा लगी, जिसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था में नज़दीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।मिली जानकारी के मुताबिक, विवाद की शुरुआत तब हुई जब शिक्षक ने छात्र को थप्पड़ जड़ दिया।
इस अपमान से आहत छात्र ने आक्रोश में अपने टिफिन बॉक्स में तमंचा छिपाकर स्कूल लाया और कक्षा के भीतर ही शिक्षक पर गोली चला दी।
शिक्षकों में आक्रोश फैल गया
इस चौंकाने वाली घटना से जिलेभर में शिक्षकों में आक्रोश फैल गया है। उत्तराखंड में सीबीएसई से संबद्ध अध्यापक इस हमले के विरोध में धरने पर बैठ गए हैं और हड़ताल की घोषणा कर चुके हैं।